Hyderabad vs Punjab

IPL 2022: उमरान मलिक-भुवनेश्वर कुमार की घातक गेंदबाजी, सनराइजर्स हैदराबाद की लगातार चौथी जीत

उमरान मलिक-भुवनेश्वर कुमार की घातक गेंदबाजी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन में लगातार चौथी जीत दर्ज की है.  इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में रविवार को पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स (Hyderabad vs Punjab) को सात विकेट से हरा दिया. पंजाब ने हैदराबाद के सामने जीत के लिये 152 रन का लक्ष्य रखा था, हैदराबाद ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. उमरान मलिक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

इससे पहले हैदराबाद (Hyderabad vs Punjab) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. पंजाब की शुरूआत अच्छी नहीं रही. शिखर धवन (08 रन), प्रभसिमरन सिंह (14 रन), जॉनी बेयरेस्टो (12 रन) और जितेश शर्मा (11 रन) बड़ी पारी नहीं खेल सके. 61 रन के स्कोर पर चार विकेट गिरने के बाद लियाम लिविंगस्टोन और शाहरूख खान ने पारी को संभाला. दोनों बल्लेबाजों के बीच 71 रन की साझेदारी हुई. शाहरूख खान ने 26 रन की पारी खेली.

उमरान मलिक ने आखिरी ओवर में लिये तीन विकेट

लियाम लिविंगस्टोन ने अर्धशतक जड़ा और 33 गेंद में 66 रन (पांच चौका, चार छक्का) बनाये. ओडियन स्मिथ ने 13 रन बनाये. आखिरी ओवर में उमरान मलिक ने मेडन के साथ तीन विकेट लिये. पंजाब की टीम 151 रन पर ऑल आउट हो गई. उमरान मलिक को चार सफलता मिली, वहीं भुवनेश्वर कुमार ने तीन विकेट लिये.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने कप्तान केन विलियमसन (03 रन) का विकेट जल्दी गंवा दिया. मगर इसके बाद राहुल त्रिपाठी और अभिषेक शर्मा ने 48 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की. अभिषेक शर्मा ने 31 रन (25 गेंद) और राहुल त्रिपाठी 34 रन (22 गेंद) की पारी खेली. एडम मार्कम ने 27 गेंद में नाबाद 41 रन और निकोलस पूरन ने नाबाद 35 रन (30 गेंद) ने 18.5 ओवर में हैदराबाद को जीत दिला दी.

खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.