RCB VS RR

RR VS RCB: आईपीएल में आज राजस्थान-बैंगलोर की टक्कर, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, संभावित प्लेइंग-11

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में आज राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RR VS RCB) की टीमें आमने-सामने होगी. दोनों ही टीमें इस सीजन में अच्छा खेल रही है, ऐसे में एक जबरदस्त मुकाबला होने की उम्मीद है. पुणे के एमसीए स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से मैच खेला जायेगा.

राजस्थान रॉयल्स की टीम इस सीजन में सात मैच खेली है, जिसमें उसे पांच मैच में जीत मिली है, और दो मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है. पिछले मैच में राजस्थान ने दिल्ली को मात दी थी.वहीं बैंगलोर की टीम ने आठ में से पांच मैच जीते हैं, जबकि तीन मुकाबले में उसे हार मिली है. पिछले मैच में बैंगलोर को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. प्वाइंट्स टेबल में राजस्थान की टीम तीसरे स्थान पर है, वहीं बैंगलोर की टीम पांचवें स्थान पर है.

हेड टू हेड:

हेड टू हेड मुकाबले की बात करें दोनों टीमों (RR VS RCB) के बीच 23 मुकाबले खेले गये हैं. 13 मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बाजी मारी है, वहीं 10 मैच में राजस्थान रॉयल्स को जीत मिली है. इस सीजन में इससे पहले भी दोनों टीमें एक बार आमने-सामने हो चुकी है, उस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को चार विकेट से हराया था. पिछले पांच मुकाबले में पांचों मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत मिली है.

राजस्थान रॉयल्स के लिये जोस बटलर शानदार फॉर्म में हैं. बटलर इस सीजन में तीन शतक लगा चुके हैं. इसके अलावा देवदत्त पडिडकल, संजू सैमसन और शिमरन हेटमायर भी जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं. गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा के अलावा रविचंद्रन अश्विन भी विकेट निकाल रहे हैं. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बात करें तो बैंगलोर की टीम पिछले मैच में महज 68 रन पर ढेर हो गई थी. विराट कोहली पिछले दो मैच में खाता नहीं खोल सके हैं. ओपनर अनुज रावत का बल्ला भी खामोश है. डू प्लेसिस, मैक्सवेल के अलावा दिनेश कार्तिक इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. गेंदबाजी में हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मो. सिराज के अलावा वनिंदु हसरंगा भी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं.

संभावित प्लेइंग-11

राजस्थान:

जोस बटलर, देवदत्त पडिडकल, संजू सैमसन, शिमरन हेटमायर, रियान पराग, करूण नायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबैड मैके और युजवेंद्र चहल

बैंगलोर

फाफ डू प्लेसिस, अनुज रावत/महिपाल लोमरोर, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, सुयास प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, वनिंदु हसरंगा, जोश हेजलवुड और मो. सिराज

खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.