GT VS LSG

IPL 2022: प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपरजायंट्स को दी मात

गुजरात टाइटंस आईपीएल 2022 (IPL 2022) के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. मंगलवार को खेले गये मैच में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 62 रन के बड़े अंतर से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुये गुजरात की टीम ने लखनऊ (GT VS LSG) के सामने जीत के लिये 145 रन का लक्ष्य रखा था, लखनऊ की टीम 82 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

इससे पहले गुजरात टाइटंस (GT VS LSG) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया. ऋद्धिमान साहा (05 रन), मैथ्यू वाडे (10 रन) और हार्दिक पांड्या (11 रन) बड़ी पारी नहीं खेल सके. शुभमन गिल ने डेविड मिलर के साथ 52 रन की साझेदारी की. डेविड मिलर 24 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हुये. शुभमन गिल 49 गेंद में 63 रन (सात चौका) की पारी खेलकर नाबाद रहे. वहीं राहुल तेवतिया ने 16 गेंद में नाबाद 22 रन (चार चौका) बनाये. गुजरात ने 20 ओवर में चार विकेट पर 144 रन बनाये. मोहसिन खान ने चार ओवर में 18 रन देकर एक विकेट लिये. आवेश खान ने चार ओवर में 26 रन देकर दो बल्लेबाजों को आउट किया.

लखनऊ की टीम सिर्फ 82 रन पर ढेर:

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम गुजरात के गेंदबाजों के आगे 13.5 ओवर में 82 रन पर ढेर हो गई. क्विंटन डी क़ॉक (11 रन), दीपक हूडा (27 रन) और आवेश खान (12 रन) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दहाईं का आंकड़ा नहीं छू सका. केएल राहुल (08 रन), करण शर्मा (04 रन), क्रुणाल पांड्या (05 रन), आयुष बदोनी (08 रन), मार्कस स्टॉयनिस (02 रन) और जेसन होल्डर (01 रन) फ्लॉप रहे. गुजरात के लिये राशिद खान ने 3.5 ओवर में 24 रन देकर चार विकेट लिये. आर. साईं किशोर ने दो ओवर में सात रन देकर दो विकेट और यश दयाल को भी दो सफलता मिली. मो. शमी ने तीन ओवर में पांच रन देकर एक बल्लेबाज को पवेलियन भेजा.

प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी गुजरात:

लखनऊ के खिलाफ जीत के साथ ही गुजरात ने 18 अंक के साथ प्लेऑफ में जगह बना ली है. गुजरात टाइटंस ने इस सीजन में अब तक 12 मैच खेले हैं, जिसमें टीम को नौ मैच में जीत मिली है.

खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.