Thomas Cup Badminton

भारतीय पुरूष बैडमिंटन टीम ने रचा इतिहास, पहली बार थामस कप के फाइनल में बनाई जगह

भारतीय पुरूष बैडमिंटन टीम ने बैंकाक में इतिहास रच दिया है. भारतीय टीम ने पहली बार थामस कप (Thomas Cup Badminton) के फाइनल में जगह बना ली है. शुक्रवार को खेले गये सेमीफाइनल मैच में भारत ने डेनमार्क को 3-2 से हरा दिया. भारतीय खिलाड़ी एचएस प्रणय ने निर्णायक मुकाबले में रास्मस गेमको को मात दी.

दुनिया के 13वें नंबर के खिलाड़ी गेमके के खिलाफ एचएस प्रणय ने चोटिल होने के बावजूद 13-21 21-9 21-12 से जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया. कोर्ट पर फिसलने की वजह से एचएस प्रणय को चोट लगी थी और उन्होंने दर्द के कारण ‘मेडिकल टाइमआउट’ भी लिया था.

डेनमार्क के खिलाफ पहले मुकाबले (Thomas Cup Badminton) में विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन को विक्टर एक्सेलसेन के हाथों 13-21 13-21 से हार का सामना करना पड़ा. डेनमार्क ने 1-0 की बढ़त ले ली. हालांकि इसके बाद सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने युगल मुकाबले में जीत हासिल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया. भारतीय जोड़ी ने  21-18 21-23 22-20 से मुकाबले को अपने नाम किया.

READ: Swiss Open 2022: पीवी सिंधु ने जीता स्विस ओपन का खिताब, पुरूष वर्ग के फाइनल में हारे प्रणय

दुनिया के 11वें नंबर के खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी एंडर्स एंटोनसेन को 21-18 12-21 21-15 से हराकर टीम इंडिया की बढ़त को 2-1  कर दिया. इसके बाद  कृष्णा प्रसाद गारागा और विष्णुवर्धन गौड़ पंजाला की युगल जोड़ी को 14-21 13-21 से हार का सामना करना पड़ा. डेनमार्क ने स्कोर को 2-2 की बराबरी पर ला दिया. फाइनल गेम में एचएस प्रणय ने पहला गेम गंवाने के बाद जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया.

पहली बार फाइनल में भारतीय टीम:

भारतीय टीम 1979 के बाद से कभी भी सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ सकी थी, लेकिन अबकी बार वह फाइनल में पहुंच चुकी है. भारतीय टीम ने पांच बार की चैम्पियन मलेशिया को 3-2 से हराकर 43 साल सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.

खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.