Up board 10th Results 2022

Up Board Results 2022: यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा में 88.18 फीसदी परीक्षार्थी सफल, कानपुर के प्रिंस पटेल बने टॉपर, देखें टॉपर्स लिस्ट

यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2022 का रिजल्ट (Up board 10th Results 2022) जारी कर दिया गया है. 10वीं की परीक्षा (Up board 10th Results 2022) में 88.18 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुये हैं. परीक्षा में छात्राओं का सफलता प्रतिशत छात्रों के मुकाबले ज्यादा है. परीक्षा में 91.69 फीसदी छात्रायें सफल हुई है, वहीं छात्रों की सफलता का प्रतिशत 85.25 फीसदी है. कानपुर के प्रिंस पटेल टॉपर बने हैं, वहीं टॉप-10 में वाराणसी के आशुतोष कुमार ने भी जगह बनाई है. आशुतोष कुमार वाराणसी के शांति शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज आयर के छात्र है.

यहां देखें रिजल्ट: 

https://upresults.nic.in/

https://upresults.nic.in/HighSchoolResult.aspx

देखें टॉपर्स की लिस्ट: 

पहला स्थान- प्रिंस पटेल, कानपुर नगर

दूसरा स्थान- संस्कृति ठाकुर- मुरादाबाद

दूसरा स्थान- किरण कुशवाहा- कानपुर नगर

तीसरा स्थान- अनिकेत शर्मा- कन्नौज

चौथा स्थान- पलक अवस्थी- कानपुर नगर

चौथा स्थान- आस्था सिंह- प्रयागराज

पांचवां स्थान- एकता वर्मा- सीतापुर

पांचवां स्थान- नैनी वर्मा- कानपुर नगर

पांचवां स्थान- प्रांशी द्विवेदी- कानपुर नगर

पांचवां स्थान- अर्थव श्रीवास्ताव- रायबरेली

छठा स्थान- शीतल द्विवेदी- सीतापुर

सातवां स्थान- इशिता वर्मा- सीतापुर

सातवां स्थान- कशिश यादव- रायबरेली

सातवां स्थान- हर्षिता शर्मा- मऊ

आठवां स्थान- अजय प्रताप सिंह- रायबरेली

आठवां स्थान- राज यादव, कानपुर नगर

आठवां स्थान- ओमशी सिंह- ललितपुर

आठवां स्थान- अंजलि चौहान- मऊ

आठवां स्थान- आशुतोष कुमार- वाराणसी

नौवां स्थान- शिवा- कानपुर नगर

नौवां स्थान- अनुप्रिया जैन- ललितपुर

नौवां स्थान- रोशनी निषाद- फतेहपुर

दसवां स्थान- अभय पटेल- हरदोई

दसवां स्थान- हर्षिता सिंह- चित्रकुट

दसवां स्थान- आस्था तिवारी- प्रयागराज

दसवां स्थान- निष्ठा यादव- अयोध्या

दसवां स्थान- अंशु यादव- देवरिया

Image

देश प्रदेश  की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.