Rakshabandhan 2022

रक्षाबंधन को लेकर कन्फ्यूजन खत्म, वाराणसी के फेमस ज्योतिषाचार्य ने बताई तारीख और शुभ मुहूर्त

रक्षाबंधन (Rakshabandhan 2022) का त्योहार कब मनाया जायेगा, इसे लेकर पिछले कई दिनों से लोगों को कन्फ्यूजन हो रहा है. रक्षाबंधन 11 अगस्त को मनाया जायेगा या 12 अगस्त को, इसे लेकर लोग दुविधा में हैं. वाराणसी के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य ने अब इस कन्फ्यूजन को खत्म कर दिया है. उन्होंने रक्षाबंधन की तारीख और शुभ मुहूर्त को लेकर जानकारी दी है.

वाराणसी के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य और काशी धर्म परिषद के महासचिव पंडित ऋषि द्विवेदी ने रक्षाबंधन त्योहार (Rakshabandhan 2022) की तिथि को लेकर स्पष्ट करते हुये कहा है कि इस बार रक्षाबंधन के लिये 10 घंटे 10 मिनट का ही शुभ मुहूर्त है. 11 अगस्त की रात से 12 अगस्त के सुबह तक ही राखी बांधने का शुभ मुहूर्त है.

पंडित ऋषि द्विवेदी ने कहा कि इस बार 11 अगस्त को व्रत की पूर्णिमा और 12 अगस्त को स्नान-दान की पूर्णिमा है. सावन पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त की सुबह 9.35 पर लगेगी जो 12 अगस्त की सुबह 7.16 तक रहेगा. सावन पूर्णिमा 11 अगस्त को सुबह 9.35 से ही भद्रा लग रही है जो रात 8.25 तक रहेगा. भद्रा खत्म होने के बाद ही रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त है.

उन्होंने कहा कि शास्त्र के अनुसार इस बार राखी बांधने का समय 11 अगस्त को रात्रि 8.26 से 12 अगस्त की सुबह 7.16 तक है. वहीं राखी बांधने का श्रेष्ठ समय 11 अगस्त को रात 8.26 से रात 11.30 और 12 अगस्त को सुबह 5.30 से 7.16 तक का है. 12 अगस्त को 7.16 के बाद भाद कृष्ण प्रतिपदा प्रारंभ हो जायेगा, जो शास्त्र के अनुसार रक्षा पर्व के लिये सही नहीं है. 12 अगस्त को गंगा स्नान संग दान का विशेष महत्व है.

देश प्रदेश  की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.