साउथ अफ्रीका महिला टीम ने रचा इतिहास, पहली बार आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में बनाई जगह

साउथ अफ्रीका महिला टीम ने शुक्रवार को इतिहास रच दिया. साउथ अफ्रीका ने आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड को छह रन से हराकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई है.

साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 164 रन बनाए थे, लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 158 रन ही बना सकी.

मैच में 55 गेंद में 68 रन बनाने वाली तेजमिन ब्रिटस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. ब्रिटस ने मैच में चार शानदार कैच लपके. साउथ अफ्रीका के लिए गेंदबाजी में अयाबोंगा खाका ने चार विकेट लिए वही शबनिम इस्माइल को तीन सफलता मिली.

इससे पहले इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. लॉरा वॉल्वार्ट के 44 गेंद में 53 रन,  तेजमिन ब्रिटस के 55 गेंद में 68 रन और मारीजन कैप के 13 गेंद में 27 रन की मदद से साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 164 रन बनाए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 158 रन ही बना पाई. नेट सीवर ब्रंट ने सबसे ज्यादा 40 रन का योगदान दिया. डेनियल व्हाइट ने 34 रन, कप्तान हीथर नाइट ने 31 रन और सोफिया डंकली ने 28 रन की पारी खेली.

इंग्लैंड की टीम 17 ओवर तक मैच में बनी हुई थी, मगर अयाबोंगा खाका ने 18वें ओवर में एमी जोंस (02 रन) सहित तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर साउथ अफ्रीका की जीत सुनिश्चित कर दी. आखिरी ओवर में इंग्लैंड को जीत के लिए 13 रन बनाने थे, शबनिम इस्माइल ने इस ओवर में सिर्फ 7 रन दिए और कप्तान हीथर नाइट का विकेट भी चटकाया.