IPL 2023: आकाश मधवाल ने दिलाई मुंबई इंडियंस को जीत, एलिमिनेटर मैच में लखनऊ की हार

आकाश मधवाल की धारदार गेंदबाजी (5/5) की बदौलत मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ 81 रन से बड़ी जीत दर्ज कर आईपीएल 2023 के क्वालिफायर-2 में जगह बना ली है. इस हार के साथ लखनऊ आईपीएल 2023 से बाहर हो गई है. लगातार दूसरी बार लखनऊ को एलिमिनेटर मैच में हार मिली है.

मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपरजांयट्स के सामने जीत के लिए 183 रन का लक्ष्य रखा था, लखनऊ की टीम 16.3 ओवर में 101 रन पर ढेर हो गई. मुंबई इंडियंस का क्वालिफायर-2 में 26 मई को गुजरात टाइटंस से मुकाबला होगा. क्वालिफायर-2 मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

मुंबई ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए कैमरन ग्रीन के 23 गेंद में 41 रन, सूर्य कुमार यादव के 20 गेंद में 33 रन और तिलक वर्मा के 22 गेंद में 26 रन की मदद से 20 ओवर में आठ विकेट पर 182 रन बनाए. नेहाल बढेरा ने 12 गेंद में 23 रन बनाए. रोहित शर्मा सिर्फ 11 रन बना सके. लखनऊ के लिए नवीन उल हक ने चार विकेट हासिल किए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम 16.3 ओवर में 101 रन पर ढेर हो गई. मार्क्स स्टॉयनिस ने सबसे ज्यादा 27 गेंद में 40 रन की पारी खेली. आकाश मधवाल ने 3.3 ओवर में पांच रन देकर पांच विकेट लिए. पीयूष चावला और क्रिस जॉर्डन को एक-एक विकेट मिला. लखनऊ के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए.