IPL 2023 Final: बारिश से टला मुकाबला, अब रिजर्व डे पर विजेता टीम का होगा फैसला

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला बारिश की वजह से एक दिन के लिए टाल दिया गया है. अब सोमवार 29 मई को रिजर्व डे पर विजेता टीम का फैसला होगा. आईपीएल इतिहास में पहली बार फाइनल मुकाबला रिजर्व डे के लिए डाला गया है.

बारिश की वजह से टॉस भी नहीं हो सका. टॉस के आधे घंटे बाद बारिश की शुरुआत हुई, बीच में थोड़ी देर के लिए बारिश रुकी, मगर 10 से 15 मिनट बाद दोबारा बारिश शुरू हो गई. रात 11:00 बजे मैच को टालने का फैसला लिया गया.

अगर रिजर्व डे पर भी बारिश की वजह से मैच में बाधा आती है तो सुपर ओवर से मैच का फैसला किया जाएगा. अगर सुपर ओवर खेलने की भी संभावना नहीं बनती है, ऐसी हालत में लीग स्टेज में टॉप पर रहने वाली गुजरात टाइटंस को विजेता घोषित किया जायेगा.