Corona Virus Update Jharkhand

बिहार में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 400 से ज्यादा नये मरीज, अब तक 90 की मौत

पटना. बिहार में कोरोना का कहर लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे में बिहार में 404 नये मरीज हैं, जिसके बाद राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या 11860 पहुंच गया है। राज्य में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 73.90 फीसदी है। 8765 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि राज्य में एक्टिव केस की संख्या 3004 है। अब तक इस वायरस की चपेट में आकर 90 लोगों की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 257, 896 सैंपल की जांच की गई है ।

स्वास्थ्य विभाग के पहले अपडेट में अररिया से पांच, अरवल से तीन, औरंगाबाद से चार, बांका से तीन, बेगूसराय से 52, भागलपुर से 22, भोजपुर से तीन, बक्सर से आठ, दरभंगा से पांच, पूर्वी चंपारण से तीन, गया से नौ, गोपालगंज से पांच, जमुई में 10, जहानाबाद में 16, कटिहार में दो, खगड़िया में छह, किशनगंज में छह, लखीसराय में छह, मधेपुरा में एक, मधुबनी में सात, मुंगेर में 12, मुजफ्फरपुर में 45, नालंदा में 22, नवादा में 21, पटना में 38, रोहतास में एक, सहरसा में नौ, समस्तीपुर में पांच, सारण में पांच, शेखपुरा में तीन, शिवहर में तीन, सीतामढ़ी में तीन, सीवान में 10, सुपौल में तीन, वैशाली में 29 और पश्चिमी चंपारण में 18 नये मरीज मिले हैं ।

कहां कितने मरीज:
पटना में 1003, भागलपुर में 590, मधुबनी में 504, बेगूसराय में 528, मुजफ्फरपुर में 489, सीवान में 482, मुंगेर में 408, समस्तीपुर में 373, रोहतास में 371, नालंदा में 369, नवादा में 360, कटिहार में 357, दरभंगा में 356, खगड़िया में 327, पूर्णिया में 310, गोपालगंज में 309, औरंगाबाद में 287, पश्चिमी चम्पारण में 282, गया में 275, भोजपुर में 276, सुपौल में 275, जहानाबाद में 273, सारण में 267, सहरसा में 265, पूर्वी चम्पारण में 245, वैशाली में 245, बांका में 243, बक्सर में 240, मधेपुरा में 217, कैमूर में 208, किशनगंज में 200, शेखपुरा में 170, सीतामढ़ी में 153, लखीसराय में 142, अररिया में 138, अरवल में 120, जमुई में 104 और शिवहर में 99 कोरोना के केस हैं ।

स्वस्थ हुए:
पटना में 522, भागलपुर में 427, मधुबनी में 374, बेगूसराय में 373, सीवान में 392, मुंगेर में 307, मुजफ्फरपुर में 335, समस्तीपुर में 295, रोहतास में 325, कटिहार में 252, नवादा में 276, दरभंगा में 264, खगड़िया में 293, पूर्णिया में 278, गोपालगंज में 248, नालंदा में 192, सुपौल में 248, औरंगाबाद में 198, सारण में 191, जहानाबाद में 237, भोजपुर में 190, बांका में 227, बक्सर में 217, गया में 178, पश्चिमी चम्पारण में 172, सहरसा में 167, पूर्वी चम्पारण में 202, वैशाली में 141, मधेपुरा में 159, कैमूर में 178, किशनगंज में 150, शेखपुरा में 131, सीतामढ़ी में 126, अररिया में 116, लखीसराय में 127, अरवल में 96, शिवहर में 83 और जमुई में 78 ।

मौत:
पटना में 12, भागलपुर में 04, मधुबनी में 02, बेगूसराय में 04, सीवान में 02, मुंगेर में 01, मुजफ्फरपुर में 04, समस्तीपुर में 04, रोहतास में 05, कटिहार में 01, नवादा में 03, दरभंगा में 05, खगड़िया में 03, नालंदा में 05, औरंगाबाद में 01, सारण में 05, जहानाबाद में 03, भोजपुर में 03, गया में 03, पश्चिमी चम्पारण में 02, पूर्वी चम्पारण 04, वैशाली में 03, मधेपुरा में 01, कैमूर में 01, किशनगंज में 02, सीतामढ़ी में 03, अररिया में 01, अरवल में 01, शिवहर में 01 और जमुई में 01 ।