Champions Trophy से बाहर हुए पैट कमिंस और जोश हेजलवुड, ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका

0
Spread the love

Pat Cummins और जोश हेजलवुड से पहले मिचेल मार्श और मार्कस स्टॉयनिस भी टीम से बाहर हो चुके हैं. जहां मिचेल मार्श पीठ की चोट से जूझ रहे हैं, वहीं स्टोइनिस ने अचानक से संन्यास ले लिया है.

Pat cummins

(Image credit- X)

Spread the love

Pat Cummins: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को तगड़ा झटका लगा है. चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) और उनके साथी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. चीफ सेलेक्टर मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने यह जानकारी दी है.

इससे पहले मिचेल मार्श और मार्कस स्टॉयनिस भी टीम से बाहर हो चुके हैं. जहां मिचेल मार्श पीठ की चोट से जूझ रहे हैं, वहीं स्टोइनिस ने अचानक से संन्यास ले लिया है. स्टार खिलाड़ियों के बाहर होने से ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ गई है. 12 फरवरी तक ऑस्ट्रेलिया को इन सभी खिलाड़ियों का रिप्लेसमेंट देना है.

जॉर्ज बेली ने कहा, पैट कमिंस (Pat Cummins) और जोश हेजलवुड खिलाड़ियों का बाहर होना निराशाजनक है, लेकिन यह कई अन्य खिलाड़ियों के लिए ऑस्ट्रेलिया को एक विश्व स्तरीय टूर्नामेंट में प्रतिनिधित्व करने का मौका होगा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कमिंस और हेज़लवुड के WTC फ़ाइनल से पहले फ़िट होने की उम्मीद कर सकता है, जो कि जून में खेला जाएगा

Marcus Stoinis ने लिया संन्यास, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका

इन प्लेयर्स को मिल सकता है मौका

प्रमुख खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद शॉन ऐबट, स्पेंसर जॉनसन तनवीर सांघा, स्पिन ऑलराउंडरर कूपर कॉनली, बल्लेबाज़ जेक फ्रेजर मैक्गर्क और तेज गेंदबाज ऑलराउंडर बो वेबस्टर जैसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.

IND VS ENG 1st ODI: दो भारतीय खिलाड़ियों का डेब्यू, दिग्गज खिलाड़ी हुआ बाहर

स्मिथ और ट्रेविस हेड कप्तान के दावेदार

पैट कमिंस (Pat Cummins) के बाहर होने के बाद स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड दो खिलाड़ी हैं, जो कप्तानी के दावेदार हैं. स्टीव स्मिथ ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बतौर कप्तान और खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने पूरे सफर में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. स्मिथ इससे पहले भी टीम की कप्तानी कर चुके हैं. वहीं हेड भी शानदार फॉर्म में हैं, उन्होंने हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की 3-1 से सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *