IND VS ENG 1st ODI: दो भारतीय खिलाड़ियों का डेब्यू, दिग्गज खिलाड़ी हुआ बाहर

0
Spread the love

IND VS ENG 1st ODI मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया है.

IND VS ENG 1st ODI

(Image credit- BCCI X Video)

Spread the love

IND VS ENG 1st ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में पहले वनडे मैच (IND VS ENG 1st ODI) में यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा का डेब्यू हुआ है. चोट की वजह से विराट कोहली (Virat Kohli) प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं है. पहले वनडे मैच (IND VS ENG 1st ODI) में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया है.

यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट और टी-20 में काफी शानदार प्रदर्शन किया है, जिसके बाद उन्हें पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वनडे टीम में चुना गया था. वहीं हर्षित राणा का भी हालिया प्रदर्शन शानदार है.

पहले वनडे (IND VS ENG 1st ODI) में दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद

Marcus Stoinis ने लिया संन्यास, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका

टॉस के बाद क्या बोले रोहित शर्मा ?

रोहित शर्मा ने पहले वनडे मैच (IND VS ENG 1st ODI) में टॉस के बाद कहा कि हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, लेकिन इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा, शुरुआत में गेंद के साथ आक्रामक होने की जरूरत है और फिर बाद में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत हैस, कुछ समय के लिए आराम मिलना अच्छा है, यह एक नई शुरुआत है और यह अच्छा प्रदर्शन करने का एक शानदार मौका है, जो भी अवसर हमारे पास है उसका अधिकतम लाभ उठाने की कोशिश करें.

रोहित शर्मा संन्यास के सवाल पर भड़के, कहा- यहां सफाई देने नहीं आया हूं

चोट की वजह से बाहर हुए विराट

विराट कोहली को मैच से एक दिन पहले घुटने में समस्या हो गई, जिसकी वजह से वह प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं हैं. जायसवाल को उनकी जगह टीम में मौका मिला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *