चैंपियंस ट्रॉफी के ओपनिंग मैच में पाकिस्तान को मिली हार, न्यूजीलैंड ने 60 रन से हराया

0
Spread the love

PAK VS NZ; न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 321 रन का लक्ष्य रखा था, पाकिस्तान की टीम 260 रन पर ऑल आउट हो गई.

PAK VS NZ

(Image credit- Blackcaps X)

Spread the love

PAK VS NZ: टॉम लैथम और विल यंग की शतकीय पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के ओपनिंग मैच में मेजबान पाकिस्तान को (PAK VS NZ) 60 रन से हरा दिया है. पाकिस्तान की इस हार के साथ मुश्किलें बढ़ गई है.

न्यूजीलैंड (PAK VS NZ) की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने जीत कर लिए 321 रन का लक्ष्य रखा था, पाकिस्तान की टीम 260 रन पर ढेर हो गई. न्यूजीलैंड के लिए विल यंग और टॉम लैथम ने शतक जड़ा.

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी थी गेंदबाजी

पाकिस्तान की टीम ने कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले मैच (PAK VS NZ) में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था. न्यूजीलैंड की टीम ने विल यंग के 107 रन और टॉम लैथम के नाबाद 118 रन की मदद से 50 ओवर में पांच विकेट पर 320 रन बनाए. ग्लेन फिलिप्स ने 61 रन की पारी खेली. केन विलियमसन (01), डेवोन कॉनवे (10) और डेरेल मिचेल (10) ने निराश किया.


Champions Trophy 2025: भारत-पाकिस्तान सहित सभी 08 टीमों का फाइनल स्क्वाड

260 रन पर सिमटी पाकिस्तान की टीम

321 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान (PAK VS NZ) की टीम 47.2 ओवर में 260 रन पर ढेर हो गई. खुशदिल शाह ने सबसे ज्यादा 69 रन (49 गेंद) बनाए. बाबर आजम ने 64 रन की पारी खेली, मगर उसके लिए उन्होंने 90 गेंद खेले. सलमान आगा ने 42 रन और फखर जमान ने 24 रन का योगदान दिया. कप्तान मोहम्मद रिजवान सिर्फ 03 रन बना सके. न्यूजीलैंड के लिए विलियम ओ’ रूके और मिचेल सैंटनर ने तीन तीन विकेट लिए. मैट हेनरी को दो सफलता मिली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *