Ind vs Ban: मोहम्मद शमी का ‘पंजा’, शुभमन गिल का शतक, भारत ने बांग्लादेश को रौंदा

0
IND VS BAN

(Image credit- BCCI X)

Spread the love

IND VS BAN: मोहम्मद शमी के ‘पंजे’ के बाद शुभमन गिल के धमाकेदार शतक की बदौलत टीम इंडिया (IND VS BAN) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में जीत के साथ शुरुआत की है. गुरुवार को खेले गए मैच में भारत ने बांग्लादेश (IND VS BAN) को छह विकेट से हरा दिया.

बांग्लादेश की टीम ने भारत (IND VS BAN) के सामने जीत के लिए 229 रन का लक्ष्य रखा था, भारत ने 46.3 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर चुनी थी बल्लेबाजी

बांग्लादेश (IND VS BAN) की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया. टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और 35 रन के स्कोर पर टीम ने पांच विकेट गवां दिए. हालांकि इसके बाद तौहीद ह्रदय और जाकिर अली ने 154 रन की साझेदारी कर बांग्लादेश को संभाला. जाकिर अली 68 रन की पारी खेली. तौहीद ह्रदय (100) ने शतक जड़ा. बांग्लादेश की टीम 49.4 ओवर में 228 रन पर सिमट गई. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की और पांच विकेट चटकाए. हर्षित राणा को तीन सफलता मिली और अक्षर पटेल को दो सफलता मिली.

Champions Trophy 2025: भारत-पाकिस्तान सहित सभी 08 टीमों का फाइनल स्क्वाड

शुभमन गिल के धमाकेदार शतक से जीता भारत

भारतीय टीम (IND VS BAN) ने शुभमन गिल के धमाकेदार नाबाद शतक की बदौलत लक्ष्य को 46.3 ओवर में हासिल कर लिया. शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा (41 रन) के बीच 69 रन की ओपनिंग साझेदारी हुई. विराट कोहली भी सिर्फ 22 रन की पारी खेल सके. श्रेयस अय्यर (15) और अक्षर पटेल (08) भी फ्लॉप रहे. मगर इसके बाद शुभमन गिल और केएल राहुल की जोड़ी ने टीम इंडिया को जीत दिला दी. शुभमन गिल ने वनडे करियर का आठवां शतक लगाया और 129 गेंद में 101 रन (09 चौके, 02 छक्के) बनाकर नाबाद रहे. केएल राहुल ने 41 रन (02 चौके, 01 छक्का) की नाबाद पारी खेली.

चैंपियंस ट्रॉफी के ओपनिंग मैच में पाकिस्तान को मिली हार, न्यूजीलैंड ने 60 रन से हराया

मैच में बने कई रिकॉर्ड्स

सबसे कम पारियों में 11,000 वनडे रन


222 विराट कोहली
261 रोहित शर्मा
276 सचिन तेंदुलकर
286 रिकी पोंटिंग
288 सौरव गांगुली

भारत के लिए क्षेत्ररक्षक के रूप में सबसे अधिक कैच (वनडे)


156 मोहम्मद अजहरुद्दीन
156 विराट कोहली *
140 सचिन तेंदुलकर
124 राहुल द्रविड़102 सुरेश रैना

सबसे कम पारियों में 200 विकेट

102 मिशेल स्टार्क
104 मोहम्मद शमी/ सकलैन मुश्ताक
107 ट्रेंट बोल्ट
112 ब्रेट ली
117 एलन डोनाल्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *