
Mushfiqur Rahim retires: बांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज मुश्फिकर रहीम ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. गुरुवार को उन्होंने इसकी घोषणा की.
37 साल के मुश्फिकर रहीम (Mushfiqur Rahim) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आखिरी बार बांग्लादेश के लिए वनडे में खेलते नजर आए थे.
मुश्फिकर रहीम का चैंपियंस ट्रॉफी में प्रदर्शन
मुश्फिकर रहीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में निराश किया था. भारत के खिलाफ मैच में वह खाता भी नहीं खोल सके थे, वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ वह सिर्फ दो रन बना सके थे.
मुश्फिकर रहीम का वनडे करियर
मुश्फिकर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने 274 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 36.26 की औसत से 7795 रन बनाए हैं. उनके नाम वनडे में नौ शतक और 49 अर्धशतक है.