टीम इंडिया ने रचा इतिहास, 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी पर किया कब्जा

(Image credit- BCCI X)
IND VS NZ: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर कब्जा कर लिया है. भारत ने 12 साल बाद यह कारनामा किया है.
इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत था. भारतीय टीम तीन चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम है. भारत ने 2002, 2013 और 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है.
फाइनल में भारत के सामने 252 रन का लक्ष्य था, भारत ने छह विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया. रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 76 रन की पारी खेली.
मैच की पूरी कहानी
न्यूजीलैंड की टीम ने मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया. रोहित शर्मा लगातार 12 टॉस हारने वाले भारतीय कप्तान बने. न्यूजीलैंड की टीम ने डेरेल मिचेल (63) और माइकल ब्रेसवेल (53) के अर्धशतक की मदद से सात विकेट पर 251 रन बनाए. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने दो दो विकेट लिए.
रोहित और गिल के बीच शतकीय साझेदारी
252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत की. रोहित पावरप्ले में आक्रामक अंदाज में दिखे. रोहित और गिल के बीच 105 रन की ओपनिंग साझेदारी हुई. शुभमन गिल (31) मिचेल सैंटनर का शिकार बने. ग्लेन फिलिप्स ने गिल का कमाल का कैच लपका. विराट कोहली (01) माइकल ब्रेसवेल का शिकार बने.
रोहित ने जड़ा अर्धशतक, अय्यर और राहुल की शानदार बल्लेबाजी
रोहित शर्मा फॉर्म में लौटे और 76 रन (07 चौके, तीन छक्के) की पारी खेलकर पवेलियन लौटे. श्रेयस अय्यर (48) और अक्षर पटेल (28) ने 61 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की. इसके बाद केएल राहुल का जलवा देखने को मिला. हार्दिक पांड्या (18) जल्दी आउट हो गए, मगर केएल राहुल ने नाबाद 34 रन और रविंद्र जडेजा ने नाबाद 09 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को 49 ओवर में जीत दिला दी. रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, वहीं रचिन रविंद्र प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए.