Axar Patel बने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान, फ्रेंचाइजी ने किया ऐलान

Axar Patel: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के लिए अक्षर पटेल को अपना कप्तान बनाया है. अक्षर पटेल ऋषभ पंत की जगह लेंगे जिन्हें आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले टीम ने रिलीज करने का फैसला लिया था. ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान बनाए गए हैं.
अक्षर पटेल को दिल्ली कैपिटल्स को कप्तान बनाने की घोषणा शुक्रवार को की गई. अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स के 14वें कप्तान बने हैं.
अक्षर पटेल 16.50 करोड़ में किए गए थे रिटेन
अक्षर पटेल को दिल्ली कैपिटल्स ने 16.50 करोड़ में खरीदा था, वह टीम की तरफ से रिटेन किए गए खिलाड़ियों में सबसे महंगे थे. अक्षर पटेल ने अब तक 274 टी 20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने आठ अर्धशतक के साथ 3088 रन बनाए हैं, उनके नाम 239 विकेट भी है. अक्षर पटेल ने बतौर कप्तान गुजरात टीम का 16 मैच में नेतृत्व किया है.
24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स का पहला मुकाबला
दिल्ली कैपिटल्स की टीम 24 मार्च को आईपीएल 2025 में अपना पहला मुकाबला खेलेगी. विशाखापत्तनम में दिल्ली कैपिटल्स का पहला मैच लखनऊ सुपरजाइंट्स से होगा.
IPL 2025 में सभी टीमों के कप्तान:
- चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) – ऋतुराज गायकवाड़
- लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) – ऋषभ पंत
- राजस्थान रॉयल्स (RR) – संजू सैमसन
- सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) – पैट कमिंस
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) – रजत पाटीदार
- पंजाब किंग्स (PBKS) – श्रेयस अय्यर
- मुंबई इंडियंस (MI) – हार्दिक पंड्या
- कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) – अजिंक्य रहाणे
- गुजरात टाइटंस (GT) – शुभमन गिल
- दिल्ली कैपिटल्स (DC) – अक्षर पटेल