KKR VS LSG: लखनऊ सुपरजायंट्स की चार रन से रोमांचक जीत, पूरन- मार्श ने खेली विस्फोटक पारी

0
Spread the love

KKR VS LSG: लखनऊ सुपरजायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने जीत के लिए 239 रन का लक्ष्य रखा था, केकेआर की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 234 रन ही बना सकी

KKR VS LSG

(Image credit- IPL X)

Spread the love

KKR VS LSG: निकोलस पूरन और मिचेल मार्श की विस्फोटक पारी की बदौलत लखनऊ सुपरजायंट्स ने रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR VS LSG) को चार रन से हराकर आईपीएल 2025 (IPL 2025) में तीसरी जीत दर्ज की है.

मंगलवार को खेले गए मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR VS LSG) के सामने जीत के लिए 239 रन का लक्ष्य रखा था, केकेआर की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 234 रन ही बना सकी. कोलकाता को अपने घर में दूसरी हार मिली है और टीम की इस सीजन यह तीसरी हार है. निकोलस पूरन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

मिचेल मार्श- निकोलस पूरन की धमाकेदार बल्लेबाजी

लखनऊ सुपरजायंट्स (KKR VS LSG) के लिए मिचेल मार्श ने 48 गेंद में 81 रन (06 चौके, 05 छक्के) और निकोलस पूरन ने 36 गेंद में नाबाद 87 रन (07 चौके, 08 छक्के) बनाए. इसके अलावा एडन मारक्रम ने 28 गेंद में 47 रन (04 चौके, दो छक्के) बनाए. लखनऊ सुपरजांयट्स ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 238 रन बनाए, केकेआर के गेंदबाज इस मैच में बेअसर नजर आए.

239 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर (KKR VS LSG) ने डि कॉक (15) का विकेट जल्दी गंवा दिया, मंगर इसके बाद अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन (13 बॉल में 30 रन) ने पारी को संभाला. सुनील नरेन के आउट होने के बाद अय्यर और रहाणे की जोड़ी ने 71 रन की साझेदारी कर केकेआर को मैच में बनाए रखा. अजिंक्य रहाणे ने अर्धशतक लगाया और 61 रन की पारी खेलकर आउट हुए.

केकेआर की पारी अच्छी शुरुआत के बाद बिखरी

रहाणे के आउट होने के बाद केकेआर ने लगातार विकेट गंवाए, जिससे टीम को हार का सामना करना पड़ा. केकेआर ने 23 रन के अंदर पांच विकेट गंवा दिए. रमनदीप सिंह (01), अंगकृष रघुवंशी (05) और आंद्रे रसेल (07) बड़ी पारी नहीं खेल सके. वेंकटेश अय्यर 29 गेंद में 47 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. आखिरी ओवर में केकेआर को जीत के लिए 24 रन बनाने थे, आवेश खान ने इस ओवर की पहली तीन बॉल पर सिर्फ पांच रन दिए. रिंकू सिंह ने आखिरी तीन गेंद को सीमा रेखा (दो चौके, एक छक्का) के पार भेजा, मगर केकेआर की टीम लक्ष्य से पांच रन दूर रह गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *