RCB VS DC: केएल राहुल की धमाकेदार पारी, दिल्ली कैपिटल्स ने दर्ज की लगातार चौथी जीत

(Image credit- IPL X)
RCB VS DC: केएल राहुल (53 बॉल में 93 रन) की धमाकेदार पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल 2025 में लगातार चौथी जीत दर्ज की है. गुरुवार को खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छह विकेट से हरा दिया. आरसीबी को अपने घर में हार का सामना करना पड़ा है. केएल राहुल को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.
आरसीबी की इस सीजन यह दूसरी हार है और टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है, वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम चौथी जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.
विपराज निगम और कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी
आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 163 रन बनाए. फिल सॉल्ट ने 17 बॉल में 37 रन और विराट कोहली ने 14 बॉल में 22 रन की पारी खेली. टिम डेविड 20 बॉल में 37 रन बनाकर नाबाद रहे. दिल्ली कैपिटल्स के लिए विपराज निगम ने चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट लिए, वहीं कुलदीप यादव ने चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट चटकाए.
दिल्ली कैपिटल्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले 10 ओवर में फाफ डुप्लेसिस (02), जैक फ्रेजर मैकगर्क (07), अभिषेक पोरेल (07) और अक्षर पटेल (15) का विकेट गवां दिया, मगर इसके बाद केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने दिल्ली कैपिटल्स की पारी को संभाला.
कौन हैं प्रियांश आर्य, आईपीएल में 39 बॉल में जड़ा शतक, गंभीर से है कनेक्शन
केएल राहुल- ट्रिस्टन स्टब्स के बीच नाबाद शतकीय साझेदारी
केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स की जोड़ी ने आरसीबी के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और नाबाद 111 रन की साझेदारी कर दिल्ली कैपिटल्स को 17.5 ओवर में जीत दिला दी. केएल राहुल ने 53 बॉल में 93 रन की नाबाद पारी में 07 चौके और 06 छक्के लगाए. ट्रिस्टन स्टब्स ने 23 बॉल में नाबाद 38 रन (04 चौके, 01 छक्का) की पारी खेली.