LSG VS GT: पूरन – मारक्रम ने बल्ले से मचाया धमाल, लखनऊ ने गुजरात को छह विकेट से हराया

(Image credit- @LucknowIPL X)
LSG VS GT: निकोलस पूरन (34 बॉल में 61 रन) और एडन मारक्रम (31 बॉल में 58 रन) के अर्धशतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम ने गुजरात टाइटंस का विजय रथ रोक दिया है. शनिवार को खेले गए मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम ने गुजरात टाइटंस (LSG VS GT) को छह विकेट से हरा दिया. गुजरात टाइटंस की टीम को लगातार चार जीत के बाद हार का सामना करना पड़ा है.
लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG VS GT) ने 181 रन के टारगेट को 19.3 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. आयुष बदोनी 20 बॉल में 28 रन बनाकर नाबाद रहे, उन्होंने छक्के के साथ टीम को जीत दिलाई.
लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम इस जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. लखनऊ के आठ अंक है.
कौन हैं प्रियांश आर्य, आईपीएल में 39 बॉल में जड़ा शतक, गंभीर से है कनेक्शन
LSG के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
इससे पहले गुजरात टाइटंस (LSG VS GT) ने साईं सुदर्शन के 60 रन और शुभमन गिल के 56 रन की मदद से 20 ओवर में छह विकेट पर 180 रन बनाए. लखनऊ सुपरजाइंट्स के गेंदबाजों ने आखिरी के ओवरों में शानदार गेंदबाजी की. गुजरात टाइटंस ने 13 ओवर में एक विकेट पर 122 रन बनाए थे, 14वें ओवर में गुजरात टाइटंस ने साईं सुदर्शन और वाशिंगटन सुंदर का विकेट गंवाया, दोनों विकेट रवि बिश्नोई के नाम रहा और इसके बाद टीम दवाब में आ गई. आखिरी सात ओवर में टीम ने सिर्फ 58 रन बनाए.