PBKS VS MI: जोश इंग्लिस- प्रियांश आर्य ने तोड़ा मुंबई का सपना, पंजाब किंग्स ने पहले क्वालीफायर में बनाई जगह

(Image Credit- IPL X)
PBKS VS MI: जोश इंग्लिस और प्रियांश आर्य की धमाकेदार पारी से पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस (PBKS VS MI) को सात विकेट से हराकर आईपीएल 2025 के पहले क्वालीफायर में जगह बना ली है. पंजाब किंग्स के पास अब 19 अंक है और वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर भी पहुंच गई है. इस हार के साथ मुंबई इंडियंस (16 अंक) का टॉप 2 में पहुंचने का सपना भी टूट गया है.
क्वालीफायर 1 में पहुंचने वाली दूसरी टीम कौन होगी, इसका फैसला मंगलवार को आरसीबी और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच खेले जाने मैच से तय होगा. अगर RCB यह मुकाबला जीतती है, तो वह क्वालीफायर 1 में पंजाब किंग्स के साथ अपना मैच खेलेगी और अगर RCB यह मुकाबला हारती है, फिर गुजरात टाइटंस क्वालीफायर 1 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.
क्या रहा मैच का हाल ?
सोमवार को खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस (PBKS VS MI) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्य कुमार यादव के 39 बॉल में 57 रन की मदद से 20 ओवर में सात विकेट पर 184 रन बनाए. रयान रिकेल्टन ने 27 रन, हार्दिक पांड्या ने 26 रन और रोहित शर्मा ने 24 रन की पारी खेली.
जोश इंग्लिस और प्रियांश आर्य का अर्धशतक
पंजाब किंग्स की टीम ने इस लक्ष्य को 18.3 ओवर में हासिल कर लिया. जोश इंग्लिस ने 42 बॉल में 73 रन (09 चौके, तीन छक्के) और प्रियांश आर्य ने 35 बॉल में 62 रन (09 चौके, 02 छक्के) की पारी खेली. प्रियांश आर्य और जोश इंग्लिस के बीच 109 रन की साझेदारी हुई. श्रेयस अय्यर 16 बॉल में 26 रन बनाकर नाबाद रहे.