SL VS BAN: बांग्लादेश ने रचा इतिहास, श्रीलंका में पहली बार T20I सीरीज जीती

0
SL VS BAN

(Image credit- @BCBtigers X)

Spread the love

SL VS BAN: बांग्लादेश की टीम ने श्रीलंका में इतिहास रच दिया है. गुरुवार को खेले गए तीसरे टी-20 मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को आठ विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ बांग्लादेश ने पहली बार श्रीलंका में टी-20 सीरीज अपने नाम की है. बांग्लादेश ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा किया.

तीसरे टी-20 मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश (SL VS BAN) के सामने जीत के लिए 133 रन का लक्ष्य रखा था, बांग्लादेश की टीम ने 16.3 ओवर में टारगेट को हासिल कर लिया. मेंहदी हसन मिराज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, वहीं लिटन दास को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया.

मेंहदी हसन मिराज ने गेंद से बरपाया कहर

श्रीलंका (SL VS BAN) की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया. पाथुम निसंका (46) और दासुन शनाका (35 रन नाबाद) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज मेंहदी हसन मिराज के आगे टिककर नहीं खेल सका. मेंहदी हसन मिराज ने चार ओवर में एक मेडन के साथ 11 रन देकर चार विकेट चटकाए.

बांग्लादेश ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य

बांग्लादेश की टीम ने इस लक्ष्य को तंजिद हसन तमीम (47 बॉल में 73 रन नाबाद) की पारी से लक्ष्यो का हासिल कर लिया. कप्तान लिटन दास ने 26 बॉल में 32 रन बनाए, वहीं तौहिद ह्रदय 25 बॉल में 27 रन बनाकर नाबाद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *