Oval Test: सिराज के ‘पंजे’ से टीम इंडिया की रोमांचक जीत, सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म

0
Oval Test

Oval Test (Image Credit- BCCI X)

Spread the love

Oval Test: मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में छह रन से हरा दिया. इस जीत के साथ भारत ने सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया है.

खेल के आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन बनाने थे और उसके चार विकेट शेष थे. इस मैच में भारत की जीत उम्मीद नहीं थी, मगर मोहम्मद सिराज ने जो किया, वो क्रिकेट फैंस को लंबे समय तक याद रहेगा. सिराज ने खेल के आखिरी दिन कमाल की गेंदबाजी की और इंग्लैंड की दूसरी पारी को 367 रन पर समेट दिया. सिराज ने दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाए. भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 374 रन का लक्ष्य रखा था.

सिराज ने किया कमाल

इंग्लैंड को आखिरी दिन मैच और सीरीज जीतने के लिये 35 रन और भारत को चार विकेट की जरूरत थी, सिराज ने आखिरी चार में से तीन विकेट चटकाकर भारत को छह रन से अविस्मरणीय जीत दिलाई, सिराज ने अपने स्पेल के पहले ओवर में जेमी स्मिथ को चलता किया, इसके बाद उन्होंने जेमी ओवरटन को अपना शिकार बनाया. जोश टंग प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बने, गस एटकिंसन को सटीक यॉर्कर से बोल्ड कर सिराज ने भारत को अविश्वनीय जीत दिला दी. सिराज दूसरी पारी में 30.1 ओवर में 104 रन देकर पांच विकेट चटकाए. प्रसिद्ध कृष्णा को चार सफलता मिली.

एक हाथ बांधकर बल्लेबाजी करने उतरे क्रिस वोक्स

क्रिस वोक्स को मैच के पहले दिन कंधे में चोट लगी थी, जिसकी वजह से वह पहली पारी में बल्लेबाजी नहीं कर सके थे, मगर दूसरी पारी में नौ विकेट गिरने के बाद उन्हें बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा, वह एक हाथ को बांधकर क्रीज पर बल्लेबाजी करने उतरे हालांकि उन्होंने एक भी बॉल का सामना नहीं किया और नन स्ट्राइक छोर पर ही रहे.

सिराज प्लेयर ऑफ द मैच, गिल-ब्रूक प्लेयर ऑफ द सीरीज

पहली पारी में चार और दूसरी पारी में पांच विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया, वहीं शुभमन गिल और हैरी ब्रूक को संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया.

मैच की पूरी कहानी

इस मैच की बात करें तो भारतीय टीम पहली पारी में 224 रन के स्कोर पर ढेर हो गई थी, करुण नायर ने 57 रन की पारी खेली थी. भारतीय गेंदबाजों ने पलटवार करते हुए इंग्लैंड की पहली पारी को 247 रन पर समेट दिया. जैक क्राउली ने 64 रन और हैरी ब्रूक ने 53 रन बनाए. भारत के लिए मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने चार- चार विकेट चटकाए.

भारत ने दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल के शतक (118) के बाद आकाशदीप (66), रविंद्र जडेजा (53) और वाशिंगटन सुंदर (53) के अर्धशतक की मदद से 396 रन बनाए. इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में हैरी ब्रूक (111) और जो रूट (105) के शतक के बावजूद 367 रन ही बना सकी. दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज ने पांच और प्रसिद्ध कृष्णा ने चार विकेट लिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *