IND VS UAE: एशिया कप में टीम इंडिया की जीत से शुरुआत, कुलदीप यादव ने बरपाया कहर

(Image Credit- BCCI X)
IND VS UAE: कुलदीप यादव (चार विकेट) की घातक गेंदबाजी की मदद से भारत ने एशिया कप 2025 में जीत के साथ शुरुआत की है. बुधवार को खेले गए मैच में भारत ने यूएई को नौ विकेट से हरा दिया.
यूएई की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 13.1 ओवर में 57 रन के स्कोर पर ढेर हो गई, भारतीय टीम ने 4.3 ओवर में ही एक विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया. अभिषेक शर्मा ने 16 बॉल में 30 रन (02 चौके, तीन छक्के) की पारी खेली. शुभमन गिल 09 बॉल में 20 रन (02 चौके, एक छक्का) और सूर्य कुमार यादव 02 बॉल में सात रन (एक छक्का) बनाकर नाबाद रहे.
भारत ने टॉस जीतकर चुनी थी बल्लेबाजी
इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. यूएई की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने पूरी तरह बिखर गई और 13.1 ओवर में मात्र 57 रन पर सिमट गई. टी20 अंतरराष्ट्रीय में यूएई का यह न्यूनतम स्कोर है. यूएई के लिए आलिशान शराफू ने 22 रन बनाए, वहीं कप्तान मुहम्मद वसीम ने 19 रन बनाए, इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दो अंकों में नहीं पहुंच सका।
भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की. कुलदीप ने 2.1 ओवर में मात्र 7 रन देकर 4 विकेट लिए. उनके अलावा ऑलराउंडर शिवम दुबे ने 2 ओवर में 4 रन देकर 3 विकेट लिए, बुमराह, अक्षर और वरुण चक्रवर्ती को 1-1 विकेट मिले, हार्दिक पांड्या एकमात्र ऐसे गेंदबाज रहे, जिन्हें विकेट नहीं मिल सका, पांड्या ने सिर्फ एक ओवर डाले.