IND VS PAK: भारत ने पाकिस्तान को फिर दिखाई ‘औकात’, एशिया कप में बुरी तरह रौंदा, कुलदीप ने किया कमाल

(Image Credit- BCCI X)
IND VS PAK: कुलदीप यादव (03/18) की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद अभिषेक शर्मा और सूर्य कुमार यादव की विस्फोटक पारी की मदद से भारत ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान (IND VS PAK) को सात विकेट से रौंद डाला. भारत की एशिया कप 2025 में यह दूसरी जीत है.
128 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत (IND VS PAK) ने शुभमन गिल (10) का विकेट दूसरे ओवर में ही गवां दिया, मगर अभिषेक शर्मा का एक बार फिर आक्रामक अंदाज देखने को मिला. उन्होंने शाहीन अफरीदी के पहले ओवर की पहली दो गेंद पर चौका और छक्का के साथ 10 रन बटोरे. उन्होंने 13 बॉल में 31 रन की पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए. गिल और अभिषेक का विकेट सैम अयूब के नाम रहा.
सूर्य कुमार यादव और तिलक वर्मा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद कप्तान सूर्य कुमार यादव और तिलक वर्मा ने मोर्चा संभाला और दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय (56) साझेदारी की. तिलक वर्मा 31 रन की पारी खेलकर सैम अयूब का तीसरा शिकार बने. कप्तान सूर्य कुमार यादव (37 बॉल में नाबाद 47 रन) और शिवम दुबे (10 रन नाबाद) की जोड़ी ने भारत को जीत दिला दी. भारत ने 15.5 ओवर में ही मुकाबले को अपने नाम कर लिया.
कुलदीप की गेंदबाजी के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाजों का सरेंडर
इससे पहले टॉस जीतकर पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 127 रन ही बना सकी, साहिबजादा फरहान ने 40 रन और शाहीन अफरीदी ने 16 बॉल में 33 रन की पारी खेली. कुलदीप यादव ने चार ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट चटकाए, वहीं अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह को दो दो सफलता मिली. हार्दिक पांड्या और वरुण चक्रवर्ती के नाम एक एक विकेट हासिल किया.