Ind vs Aus 3rd ODI: ROKO ने सिडनी वनडे में मचाया धमाल, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा
(Image Credit- BCCI X)
IND VS AUS 3rd ODI: हर्षित राणा की घातक गेंदबाजी (चार विकेट) के बाद रोहित शर्मा के शतक और विराट कोहली के अर्धशतक की मदद से भारत ने सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से रौंद डाला. रोहित शर्मा ने नाबाद 121 रन और विराट कोहली ने नाबाद 74 रन की पारी खेली.
हालांकि इस जीत के बाद भी टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज को 1-2 से गवां दिया. रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच के साथ साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी दिया गया.
ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 236 रन पर ढेर हो गई थी, भारत ने इस टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया.
सिडनी वनडे में ROKO ने ध्वस्त किए 10 बड़े रिकॉर्ड्स
- रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा शतक (06) लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. उन्होंने विराट कोहली (05) और कुमार संगकारा (05) को पीछे छोड़ा.
- रोहित शर्मा के सभी प्रारूपों में सलामी बल्लेबाज़ के रूप में 45 शतकों का आंकड़ा छू लिया है. रोहित ने सचिन तेंदुलकर (45) की बराबरी कर ली है. वह सिर्फ डेविड वार्नर (49) से पीछे हैं.
- रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी वनडे में अब तक 12 बार 150+ साझेदारियां कर चुके हैं. दोनों ने सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर (12) की बराबरी कर ली है.
- रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अब ऑस्ट्रेलिया में सभी प्रारूपों में एक जोड़ी के रूप में 1,009 रन बना लिए हैं, जो राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण (1,256) के बाद दूसरे स्थान पर हैं.
- रोहित शर्मा और विराट कोहली डेसमंड हेन्स और विवियन रिचर्ड्स के साथ ऑस्ट्रेलिया में तीन बार वनडे में 100+ साझेदारियां करने वाले बल्लेबाज़ों में शामिल हो गए हैं. रोहित कोहली के नाम पर्थ में 2016 में 207 रन, ब्रिस्बेन में 2016 में 125 रन और सिडनी में 2025 में नाबाद 168 रन की साझेदारी का रिकॉर्ड है.
- विराट कोहली के नाम अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 बार 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, उन्होंने सचिन तेंदुलकर (24) की बराबरी पर है. रोहित शर्मा (19) इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.
- विराट कोहली वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वाधिक 50+ स्कोर (70) बनाने के मामले में शीर्ष पर हैं. सचिन तेंदुलकर (69) दूसरे और रोहित शर्मा (55) तीसरे स्थान पर हैं.
- विराट कोहली वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, उन्होंने कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया है.
- रोहित शर्मा के नाम सेना कंट्री में वनडे में किसी मेहमान खिलाड़ी की तरफ से सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.रोहित शर्मा के नाम 95 छक्के हैं, उन्होंने क्रिस गेल (92) को पीछे छोड़ दिया है.
- रोहित शर्मा अब ऑस्ट्रेलिया में खेले गए वनडे मैचों में किसी भारतीय द्वारा सबसे अधिक प्लेयर ऑफ द सीरीज पुरस्कार जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं, उन्होंने यह पुरस्कार दो बार जीता है, एमएस धोनी और रवि शास्त्री के नाम एक-एक पुरस्कार है.
