India Squad (Image credit- BCC I X)
India Squad: भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम (India Squad) का ऐलान कर दिया है. भारतीय टीम में शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या की वापसी हुई है. शुभमन गिल कोलकाता टेस्ट में चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वह टेस्ट और वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे. वहीं हार्दिक पांड्या को एशिया कप में चोट लगी थी. हालांकि इस टीम (India Squad) में रिंकू सिंह और नितीश रेड्डी को जगह नहीं मिल सकी है.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच नौ दिसंबर से पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. पहला मैच कटक में होगा.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (India Squad)
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान)*, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर
शुभमन गिल बतौर उपकप्तान टीम (India Squad) में वापस लौटे हैं, हालांकि उनकी फिटनेस को लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है. टी-20 सीरीज में उनका हिस्सा लेना उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा. भारतीय टीम में संजू सैमसन के साथ- साथ जितेश शर्मा को भी विकेटकीपर के रुप में शामिल किया गया है.
रिंकू सिंह का पत्ता कटा
टीम इंडिया (India Squad) के फिनिशर रिंकू सिंह जो साल 2023 में आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू के बाद से टी-20 सीरीज का लगातार हिस्सा थे, उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई है. रिंकू सिंह ने साल 2025 में सिर्फ पांच मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें सिर्फ तीन मैच में ही बल्लेबाजी करने का मौका मिला. अब रिंकू सिंह के टीम से बाहर होने के बाद यह माना जा रहा है कि वह भारत की टी-20 वर्ल्ड कप की योजनाओं में शामिल नहीं है. कुछ दिन पहले चीफ सेलेक्टर ने इशारा किया था कि मौजूदा टीम ही न्यूजीलैंड और टी-20 वर्ल्ड कप में खेलेगी. टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन फरवरी- मार्च में भारत-श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होना है.
