IND U19 VS ZIM U19 (Image credit- @bcci x
IND U19 VS ZIM U19: विहान मल्होत्रा के नाबाद शतक (109 रन) के शतक की मदद से भारतीय टीम की अंडर-19 वर्ल्ड कप में जीत का सिलसिला जारी है. मंगलवार को भारत ने जिम्बाब्वे (IND U19 VS ZIM U19) को सुपर सिक्स में 204 रन के बड़े अंतर से हरा दिया. अब भारतीय टीम सुपर सिक्स में अपना अगला मुकाबला एक फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी.
मंगलवार को खेले गए मैच में भारत (IND U19 VS ZIM U19) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट पर 352 रन बनाए. जिम्बाब्वे की टीम इस टारगेट के जवाब में 37.4 ओवर में 148 रन पर सिमट गई.
वैभव सूर्यवंशी ने दिलाई विस्फोटक शुरुआत
वैभव सूर्यवंशी ने आरोन जॉर्ज ने साथ टीम इंडिया (IND U19 VS ZIM U19) को विस्फोटक शुरुआत दिलाई. दोनो ने 4.1 ओवर में ही 44 रन बना डाले. आरोन जार्ज 23 रन (16 गेंद) की पारी खेलकर आउट हुए. वैभव सूर्यवंशी ने भी धमाकेदार पारी खेली और अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 30 बॉल में 52 रन की पारी में चार चौके और चार छक्के लगाए. कप्तान आयुष म्हात्रे 21 रन (19 गेंद) और वेदांत त्रिवेदी ने 15 रन की पारी खेली.
विहान मल्होत्रा ने जड़ा शतक
विहान मल्होत्रा ने इस मैच में शानदार पारी खेली और शतक जड़ा. उन्होंने अभिज्ञान कुंडू के साथ 113 रन की साझेदारी की. अभिज्ञान कुंडू ने 61 रन बनाए. विहान मल्होत्रा ने 107 रन की पारी में सात चौके लगाए. कनिष्क चौहान (03), आर एस एम्ब्रिश (21 रन) और खिलन पटेल ने 12 बॉल में 30 रन बनाए.
148 रन पर सिमट गई जिम्बाब्वे की टीम
जिम्बाब्वे (IND U19 VS ZIM U19) की टीम 352 रन के विशाल टारगेट के जबाव में 148 रन पर सिमट गई. जिम्बाब्वे के तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार सके. भारत के उधव मोहन और आयुष म्हात्रे ने तीन-तीन विकेट चटकाए. वहीं आरएस एम्ब्रिश को दो सफलता मिली.
