Border Gavaskar Trophy:ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) पर कब्जा कर लिया है. सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हराकर सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया. आखिरी बार 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) जीती थी. 2014-15 के बाद लगातार चार हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज अपने नाम की है.
इस जीत (Border Gavaskar Trophy) के साथ ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है. भारत फाइनल की रेस से बाहर हो गया है. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना साउथ अफ्रीका से होगा. 11 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इंग्लैंड के लॉर्ड्स में खेला जाएगा.
तीसरे दिन मैच हुआ खत्म
भारत ने सिडनी टेस्ट (Border Gavaskar Trophy) में ऑस्ट्रेलिया के सामने खेल के तीसरे दिन जीत के लिए 162 रन का लक्ष्य रखा था, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने खेल के तीसरे दिन लंच के बाद इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया.
जसप्रीत बुमराह बने प्लेयर ऑफ द सीरीज
सीरीज में 10 विकेट लेने वाले स्कॉट बोलैंड को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया, वहीं सीरीज में 32 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए.