CChampions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरूआत 19 फरवरी से होगी. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. 23 फरवरी को ग्रुप ए के मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा.
भारतीय टीम के ग्रुप में पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीम है. ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीम शामिल है.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल
19 फरवरी, पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड, पहला मैच, ग्रुप, समय 2:30 PM (IST)
20 फरवरी, बांग्लादेश vs भारत, दूसरा मैच, ग्रुप-ए, समय 2:30 PM (IST)
21 फरवरी, अफगानिस्तान vs दक्षिण अफ्रीका, तीसरा मैच, ग्रुप-बी, समय 2:30 PM (IST)
22 फरवरी, ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड, चौथा मैच, ग्रुप-बी, समय 2:30 PM (IST)
23 फरवरी, पाकिस्तान vs भारत, 5वां मैच, ग्रुप-ए, समय 2:30 PM (IST)
24 फरवरी, बांग्लादेश vs न्यूजीलैंड, छठा मैच, ग्रुप-ए, समय 2:30 PM (IST)
25 फवरी, ऑस्ट्रेलिया vs दक्षिण अफ्रीका, 7वां मैच, ग्रुप-बी, समय 2:30 PM (IST)
26 फरवरी, अफगानिस्तान vs इंग्लैंड, 8वां मैच, ग्रुप-बी, समय 2:30 PM (IST)
27 फरवरी, पाकिस्तान vs बांग्लादेश, 9वां मैच, ग्रुप-ए, समय 2:30 PM (IST)
01 मार्च, दक्षिण अफ्रीका vs इंग्लैंड, 11वां मैच, ग्रुप-बी, समय 2:30 PM (IST)
02 मार्च, न्यूजीलैंड vs भारत, 12वां मैच, ग्रुप-ए, समय 2:30 PM (IST)
04 मार्च, TBC vs TBC, पहला सेमीफाइनल (A1 v B2), समय 2:30 PM (IST)
05 मार्च, TBC vs TBC, दूसरा सेमीफाइनल (B1 v A2), समय 2:30 PM (IST)
09 मार्च, TBC vs TBC, फाइनल, समय 2:30 PM (IST)