IND VS ENG 1st T20I: अभिषेक शर्मा का धमाका, भारत ने इंग्लैंड को बुरी तरह हराया

0
Spread the love

इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 132 रन पर सिमट गई थी, भारत ने 12.5 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. अभिषेक शर्मा ने 34 गेंद में 79 रन बनाए.

Abhishek sharma

(Image credit- BCCI X)

Spread the love

IND VS ENG 1st T20I: वरुण चक्रवर्ती की धारदार गेंदबाजी और अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी से भारत ने इंग्लैंड को पहले टी-20 मैच (IND VS ENG 1st T20I) में सात विकेट से हरा दिया है. इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 132 रन पर सिमट गई थी, भारत ने 12.5 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. अभिषेक शर्मा ने 34 गेंद में 79 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने पांच चौके और आठ छक्के लगाए. मैच में तीन विकेट लेने वाले वरुण चक्रवर्ती को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

भारत ने इस जीत (IND VS ENG 1st T20I) के साथ पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. सीरीज का दूसरा मैच 25 जनवरी को चेन्नई में खेला जाएगा. पहले मैच में चोट की वजह से नहीं खेल सके मोहम्मद शमी दूसरे टी-20 मैच से वापसी कर सकते हैं.

इससे पहले कप्तान टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड (IND VS ENG 1st T20I) की टीम जोस बटलर (44 गेंद में 68 रन) के अर्धशतक के बावजूद शुरूआती झटकों से उबर नहीं सकी और 20 ओवर में 132 रन पर सिमट गई. वरुण के अलावा अर्शदीप सिंह ने 17 रन देकर दो विकेट हासिल किए, वहीं ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल को दो दो विकेट मिले.

कब और कैसे हुई थी रिंकू सिंह- प्रिया सरोज की मुलाकात ? जानें दोनों की लव स्टोरी

अभिषेक ने 20 गेंद में जड़ा अर्धशतक

भारत (IND VS ENG 1st T20I) के लिए संजू सैमसन ने 20 गेंद में 26 रन बनाए, वहीं तिलक वर्मा ने 16 गेंद में 19 रन की पारी खेली. अभिषेक शर्मा ने इस मैच में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और 20 गेंद में ही अर्धशतक जड़ दिया.

अर्शदीप सिंह के नाम बड़ी उपलब्धि

अर्शदीप सिंह भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने युजवेंद्र चहल (96) को पीछे छोड़ दिया है. अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में पावरप्ले में दो विकेट लेते ही युजवेंद्र चहल (96 विकेट) को पीछे छोड़ दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *