
(Image credit- X)
Rinku Singh Priya Saroj Love Story: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह जल्द ही शादी के बंधन में बंधेंगे. सपा सांसद प्रिया सरोज के साथ उनके रिश्ते (Rinku Singh Priya Saroj Love Story) पर मुहर लग गई है. प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि संसद के सत्र के बाद सगाई और शादी की तारीख तय की जाएगी.

भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह टीम इंडिया के फिनिशर के रुप में उभरे हैं. वह फिलहाल भारतीय टीम का हिस्सा हैं, जो इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलेगी. रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है.

कब और कैसे हुई थी मुलाकात ?
तीन बार के सांसद और प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज ने कहा कि उनकी बेटी और रिंकू की मुलाकात (Rinku Singh Priya Saroj Love Story) एक दोस्त के जरिये हुई जिसके पिता भी क्रिकेटर हैं . उन्होंने कहा, रिंकू और प्रिया एक दूसरे को साल भर से अधिक समय से जानते हैं, दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं लेकिन विवाह के लिये परिजनों की रजामंदी जरूरी थी, दोनों परिवार इस शादी के लिये राजी हैं.
IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान बने ऋषभ पंत, जानिए उनके रिकॉर्ड्स
उन्होंने बताया कि संसद सत्र खत्म होने के बाद सगाई और शादी की तारीख तय की जाएगी, सगाई लखनऊ में होगी. रिंकू 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला खेलेंगी जिसके बाद वह आईपीएल भी खेलेंगे. सूत्रों के अनुसार दोनों परिवार अलीगढ की ओजोन सिटी में रिंकू के घर पर मिले और शगुन तथा तोहफों के आदान प्रदान से रिश्ता पक्का किया.

मछलीशहर से सांसद हैं प्रिया सरोज
प्रिया सरोज (Rinku Singh Priya Saroj Love Story) वाराणसी की रहने वाली है और लंबे समय से सपा से जुड़ी हैं, वह जौनपुर जिले की मछलीशहर सीट से पिछले साल लोकसभा चुनाव जीतीं हैं.