Paarl royals: साउथ अफ्रीका में SA20 लीग में दिनेश कार्तिक की टीम पार्ल रॉयल्स ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जो इससे पहले टी-20 में किसी भी टीम ने नहीं किया था. पार्ल रॉयल्स (Paarl royals) से पहले किसी भी टीम ने यह कारनामा नहीं किया था.
साउथ अफ्रीका में SA20 लीग का आयोजन किया जा रहा है, जहां शनिवार को पार्ल रॉयल्स (Paarl royals) और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच एसए20 का 20वां मुकाबला खेला गया, जिसमें पार्ल रॉयल्स की टीम को 11 रन से जीत हासिल की. इस मैच में टीम ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.
सभी 20 ओवर स्पिनर्स ने डाले
इस मैच में पार्ल रॉयल्स (Paarl royals) के लिए सभी 20 ओवर स्पिन गेंदबाजों ने डाले. टी20 में एक पारी में पूरे 20 ओवर स्पिन गेंदबाजों से डलवाने वाली पार्ल रॉयल्स पहली टीम बन गई है. इससे पहले किसी भी टीम (टी-20 लीग, इंटरनेशनल या घरेलू क्रिकेट) ने यह कारनामा नहीं किया था.
कब और कैसे हुई थी रिंकू सिंह- प्रिया सरोज की मुलाकात ? जानें दोनों की लव स्टोरी
.0पार्ल रॉयल्स के लिए उनके स्पिनर्स ब्योर्न फोर्चुइन, डुनिथ वेलालागे, मुजीब उर रहमान, नकाबा पीटर और जो रूट ने चार-चार ओवर का कोटा पूरा किया.