BBL 14 Final: होबार्ट हरिकेंस की टीम ने 14 साल का सूखा खत्म करते हुए नाथन एलिस की कप्तानी में पहली बार बिग बैश लीग का खिताब (BBL 14 Final) अपने नाम किया है.
सोमवार को खेले गए फाइनल मुकाबले (BBL 14 Final) में होबार्ट हरिकेंस ने डेविड वॉर्नर की टीम सिडनी थंडर को सात विकेट से हरा दिया. होबार्ट हरिकेंस की जीत के हीरो रहे मिचेल ओवेन, जिन्होंने फाइनल मुकाबले में तूफानी शतक जड़ा.
सिडनी थंडर ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए थे, जेसन संघा ने 42 गेंद में 67 रन और कप्तान डेविड वॉर्नर ने 32 बॉल में 48 रन बनाए थे.
34 साल का इंतजार खत्म, वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को उसके घर में पीटा
मिचेल ओवेन ने जड़ा तूफानी शतक
होबार्ट हरिकेंस ने मिचेल ओवेन के तूफानी शतक से लक्ष्य को 14.1 ओवर में हासिल कर लिया. मिचेल ओवेन ने 42 गेंद में 108 रन (छह चौके, 11 छक्के) की पारी खेली. बेन मैकडरमट 12 गेंद में 18 रन और मैथ्यू वेड 17 गेंद में 32 रन बनाकर नाबाद रहे.