AFG VS SA: रयान रिकेल्टन के शतक से साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराया, मैच में बने पांच बड़े रिकॉर्ड

0
AFG VS SA

(Image credit- ICC X)

Spread the love

AFG VS SA: रयान रिकेल्टन के शतक की बदौलत साउथ अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत के साथ शुरुआत की है. शुक्रवार को खेले गए मैच में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान (AFG VS SA) को 107 रन से हरा दिया. साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान (AFG VS SA) के सामने जीत के लिए 316 रन का टारगेट रखा था, अफगानिस्तान की टीम 43.3 ओवर में 208 रन पर सिमट गई.

मैच में 103 रन की पारी खेलने वाले रयान रिकेल्टन को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी थी बल्लेबाजी

कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में साउथ अफ्रीका (AFG VS SA) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया था. रयान रिकेल्टन के 101 रन, कप्तान टेम्बा बावुमा के 58 रन, वान डेर डुसेन के 52 रन और एडन मारक्रम के नाबाद 52 रन की मदद से साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में छह विकेट पर 315 रन बनाए.

208 रन पर सिमटी अफगानिस्तान की टीम

316 रन के टारगेट के जवाब में अफगानिस्तान (AFG VS SA) की टीम 43.3 ओवर में 208 रन ऑल आउट हो गई. रहमत शाह ने सबसे ज्यादा 90 रन बनाए. साउथ अफ्रीका के लिए कागिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. लुंगी एनगिडी और वियान मुल्डर को दो-दो सफलता मिली.

Ind vs Ban: मोहम्मद शमी का ‘पंजा’, शुभमन गिल का शतक, भारत ने बांग्लादेश को रौंदा

मैच में बने कई रिकॉर्ड्स

चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका के लिए शतक

3 – हर्शल गिब्स

1 – ग्रीम स्मिथ, जैक्स कैलिस, हाशिम अमला, रयान रिकेल्टन

चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका के लिए 300 से अधिक का स्कोर

316/5 vs केन्या, कोलंबो आरपीएस, 2002
315/6 vs अफगानिस्तान, कराची, 2025
305 vs भारत, कार्डिफ़, 2013
301/9 vs इंग्लैंड, सेंचुरियन, 2009

CT में एक पारी में चार (या अधिक) 50 से अधिक का स्कोर

4 – IND बनाम PAK, एजबेटसन, 2017
4 – SA बनाम AFG, कराची, 2025

चैंपियंस ट्रॉफी के ओपनिंग मैच में पाकिस्तान को मिली हार, न्यूजीलैंड ने 60 रन से हराया

चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे तेज़ 50 रन (गेंदों के हिसाब से)

33 – एडेन मार्कराम बनाम AFG, कराची, 2025
40 – ग्रीम स्मिथ बनाम श्रीलंका, सेंचुरियन, 2009
40 – रयान मैकलारेन बनाम भारत, कार्डिफ़, 2013

ICC वनडे टूर्नामेंट में AFG को 100 प्लस रन से हार:

ऑस्ट्रेलिया, पर्थ (WACA), CWC 2015 के खिलाफ- 275 रन
इंग्लैंड, ओल्ड ट्रैफ़र्ड, CWC 2019 के खिलाफ- 150 रन
न्यूज़ीलैंड, चेन्नई, CWC 2023 के खिलाफ- 149 रन
साउथ अफ्रीका, कराची, CT 2025 के खिलाफ- 107 रन
बांग्लादेश, कैनबरा, CWC 2015 के खिलाफ- 105 रन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *