अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने टेस्ट क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है. टीम ने वो कर दिखाया जो भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी एशियाई टीमें भी नहीं कर सकी थी. अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को दूसरे टेस्ट मैच में 72 रन से हराया, इसके साथ ही अफगानिस्तान ने ना सिर्फ दो मैचों की सीरीज को 1-0 से जीता, बल्कि एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.
अफगानिस्तान की जीत के हीरो रहे राशिद खान, जिन्होंने 11 विकेट (पहली पारी में चार और दूसरी पारी में सात) अपने नाम किए और उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.
अफगानिस्तान ने बनाया रिकॉर्ड
अफगानिस्तान की टीम ने एशिया के बाहर अपने पहले टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की. पाकिस्तान और श्रीलंका को एशिया के बाहर पहली सीरीज जीतने में नौ सीरीज लगे थे, भारतीय टीम ने 10वें सीरीज में एशिया के बाहर पहली जीत दर्ज की थी.
क्या रहा मैच का हाल ?
अफगानिस्तान की टीम ने पहली पारी 157 रन बनाए, जिम्बाब्वे की टीम ने इसके जवाब में 243 रन बनाकर लीड हासिल की. दूसरी पारी में एक समय अफगानिस्तान ने 69 रन के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे, मगर रहमत शाह (139) और इस्मत आलम (101) की पारी से टीम ने वापसी की 363 रन बनाए. अफगानिस्तान को 277 रन की लीड मिली, दूसरी पारी में जिम्बाब्वे की टीम 205 रन पर ढेर हो गई. रहमत शाह को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया.
दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था. पहले टेस्ट मैच में दोनों टीमों ने रनों का कीर्तिमान बनाते हुए टेस्ट क्रिकेट का अपना सर्वाधिक स्कोर बनाया था.