Asia Cup 2025: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को किया बाहर, सुपर- 4 में इन टीमों की होगी भिड़ंत, देखें शेड्यूल

0
Asia Cup 2025

(Image Credit- X)

Spread the love

Asia Cup 2025: नुवान तुषारा की घातक गेंदबाजी (चार विकेट) और कुसल मेंडिस के नाबाद अर्धशतक की मदद ने श्रीलंका ने अफगानिस्तान को छह विकेट से हराकर सुपर- 4 (Asia Cup 2025) में जगह बना ली है. वहीं इस हार के साथ अफगानिस्तान का एशिया कप 2025 में सफर खत्म हो गया है. बांग्लादेश की टीम ग्रुप बी से सुपर- 4 में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है.

गुरुवार को खेले गए मैच (Asia Cup 2025) में अफगानिस्तान की टीम ने मोहम्मद नबी के 22 गेंद में 60 रन की पारी से 20 ओवर में आठ विकेट पर 169 रन बनाए. मोहम्मद नबी ने आखिरी ओवर में पांच छक्के के साथ 32 रन बटोरे.

नुवान तुषारा ने गेंद से बरपाया कहर

श्रीलंका के लिए नुवान तुषारा सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने चार ओवर में 18 रन देकर चार विकेट लिए.

कुसल मेंडिस ने जड़ा अर्धशतक

श्रीलंका की टीम ने इस लक्ष्य को कुसल मेंडिस के 52 बॉल में नाबाद 74 रन की मदद से 18.4 ओवर में हासिल कर लिया. कुसल परेरा ने 28 रन बनाए, वहीं कामिंडु मेंडिस 13 बॉल में 26 रन बनाकर नाबाद रहे.

सुपर 4 का पूरा शेड्यूल:

20 सितंबर- श्रीलंका vs बांग्लादेश, दुबई

21 सितंबर- भारत vs पाकिस्तान, दुबई

23 सितंबर- पाकिस्तान vs श्रीलंका, अबुधाबी

24 सितंबर- भारत vs बांग्लादेश, दुबई

25 सितंबर- पाकिस्तान vs बांग्लादेश, दुबई

26 सितंबर- भारत vs श्रीलंका, दुबई

सभी मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेले जाएंगे. फाइनल टॉप 2 टीमों के बीच 28 सितंबर को खेला जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *