Asia Cup 2025: एशिया कप 09 से 28 सितंबर तक यूएई में खेला जाएगा, 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला

(Image credit- ICC X)
Asia Cup 2025 Schedule: एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. 09 सितंबर से 28 सितंबर तक एशिया कप के मुकाबले यूएई में खेले जाएंगे. भारत और पाकिस्तान की टीम 14 सितंबर को आमने सामने होगी. 28 सितंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा.
एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में होगा.
भारत और पाकिस्तान (IND VS PAK) की टीम एक ही ग्रुप में शामिल है. 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान पहले मुकाबले में आमने सामने होंगे. यदि दोनों टीमें सुपर 4 स्टेज में पहुंची तो 21 सितंबर को भारत-पाकिस्तान की एक और भिड़ंत देखने को मिल सकता है.
08 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया
भारत और पाकिस्तान की टीम ग्रुप ए में है और इस ग्रुप में ओमान और यूएई की टीम शामिल है. जबकि ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और हांग कांग की टीम शामिल है.
भारत को करनी थी मेजबानी
एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत को करनी थी, मगर भारत और पाकिस्तान के बीच खराब संबंध को देखते हुए टूर्नामेंट को यूएई में शिफ्ट किया गया है.
एशिया कप में टीम इंडिया के मुकाबले: (Asia Cup 2025)
10 सितंबर- भारत vs यूएई
14 सितंबर- भारत vs पाकिस्तान
19 सितंबर- भारत vs ओमान
एशिया कप 2025 ग्रुप स्टेज का शेड्यूल:
09 सितंबर- अफगानिस्तान vs हांग कांग
10 सितंबर- भारत vs यूएई
11 सितंबर- बांग्लादेश vs हांग कांग
12 सितंबर- पाकिस्तान vs ओमान
13 सितंबर- बांग्लादेश vs श्रीलंका
14 सितंबर- भारत vs पाकिस्तान
15 सितंबर- यूएई vs ओमान
15 सितंबर- श्रीलंका vs हांगकांग
16 सितंबर- बांग्लादेश vs अफगानिस्तान
17 सितंबर- पाकिस्तान vs यूएई
18 सितंबर- श्रीलंका vs अफगानिस्तान
19 सितंबर- भारत vs ओमान
एशिया कप 2025 सुपर- 4 का कार्यक्रम
20 सितंबर- B1 vs B2
21 सितंबर- A1 vs A2
23 सितंबर- A2 vs B1
24 सितंबर- A1 vs B2
25 सितंबर- A2 vs B2
26 सितंबर- A1 vs B1