Asia Cup

कोरोना वायरस की वजह से सितंबर में होने वाला एशिया कप रद्द, सौरभ गांगुली ने दी जानकारी

कोरोना वायरस की वजह से सितंबर में होने वाले एशिया कप (Asia Cup) को रद्द कर दिया गया है। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Gamguly) ने बुधवार को इसकी पुष्टि की है । एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की गुरुवार को होने वाली बैठक से एक दिन पहले इस बात की पुष्टि हुई है । इस बार एशिया कप (Asia Cup) की मेजबानी पाकिस्तान (Pakistan) के पास थी, लेकिन भारत के पाक दौरे से इनकार के बाद इस टूर्नामेंट को यूएई (UAE) में कराने का फैसला लिया गया था। इसकी आधिकारिक घोषणा गुरूवार को बैठक के बाद की जा सकती है ।

बता दें कि कुछ दिन पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एशिया कप (Asia Cup) को हर हाल में कराने की बात कही थी। पीसीबी प्रमुख ने कहा था कि आईपीएल (IPL) के लिये एशिया कप (Asia Cup) को नहीं टाला जा सकता है, मगर अब एशिया कप (Asia Cup) के आयोजन रद्द होने से पीसीबी को एक बड़ा झटका लगा है ।

आईपीएल के आयोजन की संभावना बढ़ी
वहीं एशिया कप (Asia Cup) के रद्द होने के बाद आईपीएल (IPL) की संभावना बढ़ गई है । बीसीसीआई (BCCI) सितंबर से नवंबर के बीच आईपीएल (IPL) का आयोजन कराने को लेकर तैयार है । एशिया कप (Asia Cup) और टी- 20 विश्व कप (T 20 World Cup) के आधिकारिक रूप से रद्द होने की घोषणा के बाद बीसीसीआई आईपीएल की तारीख घोषित कर सकता है।

सौरव गांगुली (Sourav Gamguly) ने कहा कि भारत के लिए आईपीएल (IPL)  बहुत महत्व रखता है. हम इंडिया में इसे कराने की कोशिश करेंगे। अगर भारत में आईपीएल (IPL) का आयोजन नहीं हो पाता है तो इसे बाहर कराया जा सकता है, मगर पहली प्राथमिकता इसे भारत में कराने की है । उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आईपीएल का आयोजन होगा ।

बता दें कि आईपीएल (IPL) के आय़ोजन को लेकर श्रीलंका और यूएई के बाद न्यूजीलैंड ने भी अपने देश में इसके आयोजन को लेकर प्रस्ताव दिया है। इन तीनों देशों में कोरोना के मामले काफी कम हैं ।