AUS VS ENG: ऑस्ट्रेलिया की टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में किया रिकॉर्ड रन चेज, मैच में ध्वस्त हुए कई रिकॉर्ड्स

0
Spread the love

AUS VS ENG: इंग्लैंड ने बेन डकेट (165) के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 352 रन का लक्ष्य रखा था, जोश इंग्लिस (120 नाबाद) के शतक से ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट खोकर 47.3 ओवर में ही टारगेट को हासिल कर लिया.

AUS VS ENG

(Image credit- X)

Spread the love

AUS VS ENG: चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इतिहास रच दिया है. जोश इंग्लिस के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड (AUS VS ENG) के खिलाफ 352 रन का रिकॉर्ड रन चेज किया. आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट के इतिहास में यह सबसे बड़ा रन चेज है. इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था. पाकिस्तान ने साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ 345 रन का लक्ष्य हासिल किया था.

सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया (AUS VS ENG) की टीम ने यह कारनामा किया है. 2009 के बाद ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी में जीत मिली है. जोश इंग्लिस ने 86 गेंद में 120 रन (08 चौके, 06 छक्के) की नाबाद पारी खेली और उन्हेंं प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

बेन डकेट ने खेली 165 रन की पारी

इससे पहले इंग्लैंड (AUS VS ENG) की टीम ने बेन डकेट के 165 रन की पारी की बदौलत 50 ओवर में आठ विकेट पर 351 रन बनाए थे. बेन डकेट के अलावा जो रूट ने 68 रन रन की पारी खेली थी. 352 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने ट्रैविस हेड (06) और स्टीव स्मिथ (05) का विकेट जल्दी गंवा दिया, मगर टीम ने रन रेट को बरकरार रखा. मैथ्यू शॉर्ट ने 63 रन की पारी खेली, वहीं मार्नस लाबुशेन ने 47 रन बनाए.

AFG VS SA: रयान रिकेल्टन के शतक से साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराया, मैच में बने पांच बड़े रिकॉर्ड

जोश इंग्लिस- एलेक्स कैरी के बीच शतकीय साझेदारी

ऑस्ट्रेलिया (AUS VS ENG) की टीम ने 136 रन के स्कोर पर चौथा विकेट गंवाया था, मगर इसके बाद जोश इंग्लिस और एलेक्स कैरी के बीच 146 रन की साझेदारी हुई. एलेक्स कैरी 69 रन बनाकर पवेलियन लौटे, वहीं जोस इंग्लिस ने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा. जोश इंग्लिस और ग्लेन मैक्सवेल (15 गेंद में नाबाद 32 रन) की जोड़ी ने इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को 47.3 ओवर में ही जीत दिला दी.

मैच में बने रिकॉर्ड्स:

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज़्यादा स्कोर

351/8 इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया लाहौर 2025

347/4 न्यूजीलैंड बनाम यूएसए द ओवल 2004

338/4 पाकिस्तान बनाम भारत द ओवल 2017

331/7 भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका कार्डिफ़ 2013

323/8 इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका सेंचुरियन 2009

पाकिस्तान में सबसे ज़्यादा व्यक्तिगत वनडे स्कोर

188* रन- गैरी किर्टसन बनाम यूएई रावलपिंडी 1996

181 रन- विव रिचर्ड्स बनाम श्रीलंका कराची 1987

180* रन- फ़ख़र ज़मान बनाम न्यूजीलैंड रावलपिंडी 2023

165 रन- बेन डकेट बनाम ऑस्ट्रेलिया लाहौर 2025

161 रन- एंड्रयू हडसन बनाम नेट रावलपिंडी 1996

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर

बेन डकेट- 165 रन

नाथन एस्टल- 145 रन नाबाद

एंडी फ्लावर- 145 रन

सौरव गांगुली- 141 रन नाबाद

सचिन तेंदुलकर- 141 रन

मैच में बने अन्य रिकॉर्ड

आईसीसी वनडे इवेंट में सबसे बड़ा सफल चेज

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे बड़ा रन चेज

इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ा सफल रन चेज

पाकिस्तान की धरती पर दूसरा सबसे बड़ा सफल पीछा

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे तेज शतक (गेंदों के हिसाब से)

77 गेंद- वीरेंद्र सहवाग बनाम इंग्लैंड कोलंबो आरपीएस 2002
77 गेंद- जोश इंग्लिस बनाम इंग्लैंड लाहौर 2025 *
80 गेंद- शिखर धवन बनाम दक्षिण अफ्रीका कार्डिफ 2013
87 गेंद- तिलकरत्ने दिलशान बनाम दक्षिण अफ्रीका सेंचुरियन 2009

Ind vs Ban: मोहम्मद शमी का ‘पंजा’, शुभमन गिल का शतक, भारत ने बांग्लादेश को रौंदा

ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों प्रारूपों में शतक

शेन वॉटसन
ग्लेन मैक्सवेल
डेविड वार्नर
जोश इंग्लिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *