Babar azam century (Image credit- X)
Babar Azam century: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम आखिरकार फॉर्म में लौटे और 83 इनिंग के बाद इंटरनेशनल शतक जड़ा, जिससे पाकिस्तान की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज को अपने नाम कर लिया. बाबर आजम ने इस शतक के साथ इतिहास भी रच दिया. वह पाकिस्तान के लिए वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सईद अनवर के साथ संयुक्त रुप से टॉप पर पहुंच गए हैं.
बाबर आजम का शतक (Babar Azam century) इसलिए भी खास है, क्योंकि उनका इंटरनेशनल शतक 83 इनिंग के बाद आया है. इससे पहले उन्होंने 2023 वनडे एशिया कप में नेपाल के खिलाफ शतक लगाया था. वनडे में 33 इनिंग के बाद बाबर आजम ने शतक लगाया है.
बाबर आजम के वनडे करियर का यह 20वां शतक (Babar Azam century) है. उन्होंने 136 इनिंग में यह कारनामा है. 20 वनडे शतक के लिए बाबर आजम सबसे कम पारी खेलने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं.
20 वनडे शतकों तक सबसे कम पारियां
108 – हाशिम अमला
133 – विराट कोहली
136 – बाबर आज़म*
142 – डेविड वार्नर
150 – क्विंटन डी कॉक
175 – एबी डिविलियर्स
बाबर आजम ने रचा इतिहास
बाबर आजम ने इस शतक (Babar Azam century) के साथ बड़ा कारनामा किया है. वह पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. बाबर आजम के नाम 20 शतक हो गए है. बाबर आजम के अलावा सईद अनवर के नाम भी वनडे में 20 शतक है.
वनडे में पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक शतक
20 – बाबर आजम
20-सईद अनवर
15- मोहम्मद यूसुफ
11-मोहम्मद हफीज
11- फखर जमान
पाकिस्तान ने श्रीलंका को आठ विकेट से हराया, सीरीज पर किया कब्जा
तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 289 रन का लक्ष्य रखा था, पाकिस्तान की टीम ने 48.2 ओवर में दो विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया. बाबर आजम 102 रन (119 गेंद) बनाकर नाबाद रहे. उनके अलावा फखर जमान ने 78 रन और सैम अयूब ने 33 रन की पारी खेली. मोहम्मद रिजवान 51 रन बनाकर नॉट आउट रहे. इस जीत के साथ पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.
पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ पिछले एकदिवसीय मैचों में से 11 जीते हैं, यह सिलसिला चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में उनकी विजयी जीत के दौरान शुरू हुआ था. यह पाकिस्तान की श्रीलंका के खिलाफ लगातार चौथी द्विपक्षीय एकदिवसीय सीरीज जीत और घरेलू धरती पर उनकी लगातार तीसरी सीरीज जीत है.
