Big blow for Team India: टीम इंडिया को झटका, ऋषभ पंत के बाद एक और खिलाड़ी न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर
(Image Credit- BCCI X)
Big blow for Team India: भारत ने न्यूजीलैंड को पहले वनडे मैच में चार विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 301 रन का टारगेट था, जिसे टीम इंडिया ने विराट कोहली के 93 रन की पारी की मदद से 49 ओवर में हासिल कर लिया. इस मैच में टीम इंडिया को बड़ा झटका (Big blow for Team India) लगा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर चोट की वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. वनडे सीरीज का दूसरा मैच 14 जनवरी और तीसरा मैच 18 जनवरी को खेला जाना है. वाशिंगटन सुंदर चोट की वजह से पहले वनडे मैच में हर्षित राणा के बाद बल्लेबाजी करने उतरे थे. वह सात रन बनाकर नाबाद रहे थे.
साइड स्ट्रेन का शिकार हुए वॉशिंगटन सुंदर
वॉशिंगटन सुंदर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच गेंदबाजी करते समय साइड स्ट्रेन (पसलियों/कमर/पीठ के पास मांसपेशियों में खिंचाव) का शिकार हो गए, जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे.
IND VS NZ 1st ODI: विराट कोहली ने फिर मचाया धमाल, भारत ने चार विकेट से जीता पहला वनडे मैच
कप्तान शुभमन गिल ने दिया अपडेट
कप्तान शुभमन गिल ने मैच के बाद कन्फर्म किया कि वॉशिंगटन सुंदर को साइड स्ट्रेन है और स्कैन कराया जाएगा ताकि चोट की गंभीरता पता चले. फिलहाल स्कैन रिपोर्ट का इंतजार है, अगर साइड स्ट्रेन गंभीर हुआ तो रिकवरी में हफ्ते या महीने लग सकते हैं, ऐसी स्थिति में वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज और टी-20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो सकते हैं. बता दें कि एक ही दिन पहले ही विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोट की वजह से वनडे सीरीज से बाहर हो गए. ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल को मौका दिया गया है.
