बिहार में 62 हजार के पार कोरोना मरीजों की संख्या, पिछले 24 घंटे में 2464 नये मरीज मिले
1 min read
Black Fungus Epidemic in Bihar
पटना. बिहार में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में 2464 नये मरीज मिले हैं। अब राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या (Corona case in Bihar) 62 हजार को पार कर गई है। राज्य में कोरोना के 62031 मरीज हैं। पटना (Patna) में पिछले 24 घंटे में 393 मरीज मिले हैं।
राज्य में 40760 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 65.71 फीसदी है। वहीं इस वायरस की चपेट में आकर राज्य में 349 लोगों की मौत हो चुकी है। बिहार में पिछले 24 घंटे में 38215 सैंपल की जांच की गई है। अब तक 687154 सैंपल की जांच की जा चुकी है।
Corona Update: देश में कोरोना मरीजों की संख्या 18.50 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में 52050 नये केस
पटना के अलावा मुजफ्फरपुर में 197 और कटिहार में 120 नये मरीज मिले हैं। पटना में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 10510 पहुंच गया है। वहीं मुजफ्फरपुर में कुल 2797 मरीज हैं।
झारखंड में कोरोना के 618 नये केस, 13500 पहुंचा आंकड़ा, तीन और मरीजों की मौत
भागलपुर में पटना के बाद सबसे ज्यादा मरीज हैं। पिछले 24 घंटे में 59 नये मरीज मिलने के बाद भागलपुर में मरीजों की संख्या 2911 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में गया में 63 और रोहतास में 75 मरीज मिले हैं। अब गया में 2454 और रोहतास में 2438 मरीज हैं।
बिहार में पिछले 24 घंटे में मिले केस:
#BiharFightsCorona
Update of the day.
➡️ 2464 more #COVID19 +ve cases have been reported so far on 3rd August. Total count of positive cases in Bihar reaches 62031.
The break up is as follows.#BiharHealthDept pic.twitter.com/RIjX14iStF— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) August 4, 2020
बिहार में कहां कितना केस:
#COVIDー19 Updates Bihar:
(शाम 4 बजे तक)➡️विगत 24 घंटे में कुल 38215🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 40760 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️ वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 20921 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 65.71 है।#BiharHealthDept #COVID19 pic.twitter.com/15QQdouBTl
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) August 4, 2020