बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 89.72 फीसदी, मौत का आंकड़ा 800 के पास पहुंचा
1 min read
Up Corona Update (Photo-twitter)
पटना. बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या (Corona case in Bihar) बढ़ती ही जा रही है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 1710 नये मामले सामने आये हैं। कोरोना के बढ़ते मामले के बीच रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ रहा है। राज्य में रिकवरी रेट 89.72 फीसदी है। कोरोना वायरस की चपेट में आकर राज्य में 797 लोगों की मौत हो चुकी है।
राज्य स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) की तरफ से जारी किये गये अपडेट के मुताबिक राज्य में कोरोना के 155,445 मरीज हैं। 139458 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में एक्टिव केस की संख्या 15189 है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 2187 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं 12 लोगों की जान गई है।
राज्य में अब तक 46,67,987 कोरोना के सैंपल की जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 1,05,074 सैंपल की जांच हुई है। राज्य में पटना में सबसे ज्यादा 23610 केस हैं। पटना में इस वायरस से 184 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा मुजफ्फरपुर में 6887 और भागलपुर में 6459 कोरोना वायरस के केस हैं।
पिछले 24 घंटे में पटना में 211, गोपालगंज में 207, भागलपुर में 90, मुजफ्फरपुर में 89, कटिहार में 82 और पूर्णिया में 66 नये मामले सामने आये हैं। इसके अलावा अररिया में 62, दरभंगा में 61, सहरसा में 55, पश्चिमी चंपारण में 54 और सुपौल में 50 नये मरीज मिले हैं।
Corona Update: भारत में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 96551 केस, 45 लाख के पार मरीजों की संख्या
बिहार के 10 से ज्यादा जिलों में रिकवरी रेट 90 फीसदी से ज्यादा पहुंच चुका है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना का संक्रमण राज्य में कम हुआ है।
बिहार में कोरोना मरीजों की वर्तंमान स्थिति:
#COVIDー19 Updates Bihar:
(शाम 4 बजे तक)➡️विगत 24 घंटे में कुल 1,05,074🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 1,39,458 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️ वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 15,189 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 89.72 है।#BiharHealthDept pic.twitter.com/LGKZoXZUVo
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) September 11, 2020