Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना के 2238 नये मामले, मौत का आंकड़ा 600 के पार पहुंचा

1 min read
Bihar corona update

बिहार में कोरोना के 2238 नये केस मिले है।

पटना. बिहार में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 2238 नये केस सामने आये हैं। अब राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या 119,909 पहुंच चुका है। वहीं राज्य में इस वायरस से मरने वालों का आंकड़ा छह सौ को पार कर गया है।

बिहार की राजधानी पटना में पिछले 24 घंटे में 279 नये मरीज मिले हैं। पटना में कोरोना मरीजों की संख्या 18681 हो गई है। पटना के अलावा पूर्वी चंपारण में 143, मधुबनी में 113 और पूर्णिया में 101 नये केस सामने आये हैं।

Corona Update: देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 69878 केस, रिकवरी रेट 75 फीसदी के पास पहुंचा 

बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट भी देश के अन्य राज्यों में तुलना में काफी बेहतर है। अब तक बिहार में 79.54 फीसदी मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। बिहार में कुल 95372 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। राज्य में एक्टिव केस की संख्या 23935 है। राज्य में इस वायरस से 601 लोगों की मौत हुई है।

पिछले 24 घंटे में राज्य में 102,945 सैंपल की जांच हुई है। अब तक 2331461 सैंपल की जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 3531 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं तेरह मरीजों की मौत हुई है।

बिहार में पिछले 24 घंटे में सामने आये मामले:

Image

Leave a Reply

Your email address will not be published.