Categories

September 27, 2023

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

Bihar Corona Update: बिहार में 2461 नये मरीज मिले, रिकवरी रेट 78.05 फीसदी पहुंचा

1 min read
Up Corona Update

Up Corona Update (Photo-twitter)

पटना. बिहार में कोरोना वायरस(Corona Virus) के संक्रमण की रफ्तार पहले के मुकाबले घट रही है। राज्य में रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ रहा है। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 78.05 फीसदी पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 2461 नये मरीज मिले हैं। अब राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या 1. 17 लाख को पार कर गया है। पिछले 24 घंटे में पटना में सबसे ज्यादा 308 मरीज मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किये अपडेट के मुताबिक राज्य में कोरोना के 117,671 केस हैं। पटना में कोरोना मरीजों की संख्या 18397 पहुंच गई है। राज्य में 91841 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं मौत का आंकड़ा 588 पहुंच गया है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 3678 मरीज स्वस्थ हुए हैं, वहीं 14 मरीजों की जान गई है। पिछले 24 घंटे में 112,422 सैंपल की जांच की गई है। अब तक 22, 28, 556 सैंपल की जांच हुई है।

पिछले 24 घंटे में मिले मरीजों का आंकड़ा:

Image

बिहार में कहां कितने मरीज: 

Leave a Reply

Your email address will not be published.