कोरोना मरीजों के रिकवरी के मामले में बिहार देश में पहले नंबर पर, रिकवरी रेट 88 फीसदी के पार
1 min read
Corona new cases in Bihar
पटना. बिहार कोरोना मरीजों के रिकवरी के मामले (Bihar Corona Recovery case) में देश में पहले स्थान पर पहुंच गया है। राज्य में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 88 फीसदी के पार पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 1727 नये मामले सामने आये हैं, वहीं इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 750 पहुंच चुकी है। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 1 लाख 50 हजार 483 सैंपल की जांच की गई है।
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किेये गये आंकड़े के मुताबिक राज्य में कोरोना के कुल (Corona case in Bihar) 145, 861 है। 12,83,76 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में एक्टिव केस की संख्या 16734 है। पिछले 24 घंटे में 1965 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। वहीं नौ लोगों की जान गई है। राज्य में अब तक 38,71,733 सैंपल की जांच की जा चुकी है।
Corona Update: भारत में एक दिन में रिकॉर्ड 86432 केस, 40 लाख के पार मरीजों की संख्या
रिकवरी रेट में सबसे ऊपर बिहार:
बिहार- 88.01 फीसदी
दिल्ली- 87.04 फीसदी
तमिलनाडु- 86.09 फीसदी
पश्चिम बंगाल- 84.05 फीसदी
राजस्थान- 81.09 फीसदी
बिहार में पिछले 24 घंटे में मिले मरीजों का आंकड़ा:
पिछले 24 घंटे में पटना में 220, मुजफ्फरपुर में 126, पूर्णिया में 98, अररिया में 83, पूर्वी चंपारण में 73, मधुबनी में 67 और सहरसा में 64 नये मरीज मिले हैं।
बिहार में कोरोना मरीजों की स्थिति:
#COVIDー19 Updates Bihar:
(शाम 4 बजे तक)➡️विगत 24 घंटे में कुल 1,50,483🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 1,28,376 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️ वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 16,734 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 88.01 है।#BiharHealthDept pic.twitter.com/VnvMUjiYTP
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) September 5, 2020