Bihar lockdown guidelines

बिहार में थोड़ी छूट के साथ जारी रहेगा लॉकडाउन, जानिये क्या खुलेगा, क्या बंद रहेगा ?

पटना. कोरोना संकट के बीच बिहार सरकार (Bihar Government) ने लॉकडाउन को  आठ जून तक बढ़ाने (Bihar Lockdown) का फैसला लिया है हालांकि सरकार ने इस बार व्यापारिक गतिविधियों के लिये अतिरिक्त छूट (Bihar Lockdown Guidelines) देने की घोषणा की है. क्राइसिस मैनजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद चौथी बार राज्य में लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar|) ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को एक सप्ताह अर्थात 8 जून, 2021 तक बढ़ाने (Bihar Lockdown) का निर्णय लिया गया है, परन्तु व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट दी जा रही है. सभी लोग मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बनाए रखें.

बिहार में आठ जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, इस बार दी गई है यह छूट

जानिये सरकार का नया दिशानिर्देश (Bihar Lockdown Guidelines):

सभी सरकारी कार्यालय 25 फीसदी क्षमता के साथ शाम चार बजे तक खोले जायेंगे. निजी कार्यालय अभी बंद रहेंगे.

सभी दुकानें और प्रतिष्ठान अब सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक खुले रहेंगे. इन दुकानों को अल्टरनेट डे के जरिये खोला जायेगा. इस संबंध में जिलाधिकारी की तरफ से निर्णय लिया जायेगा. दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड से जुड़े नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा. दुकानों के काउंटर पर सेनिटाइजर रखना अनिवार्य होगा. इसके अलावा मॉस्क के बिना इंट्री नहीं होगी.

आवश्यक सेवाओं (फल, सब्जी, मांस, मछली की दुकानें) भी सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक खुलेंगे.

कीटनाशक, उर्वरक और कृषि कार्य से संबधित दुकानें भी सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक खोले जायेेंगे.

इसके अलावा राज्य सरकार की तरफ से पहले से जारी किये गये दिशानिर्देश और प्रतिबंध लागू होंगे.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.