केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कोरोना पॉजिटिव पाये गये, अस्पताल में भर्ती
1 min read
Dharmendra Pradhan (File Photo)
नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं । कोरोना के लक्षण पाये जाने के बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। केंद्रीय मंत्री ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने ट्वीट कर कहा कि “कोरोना के लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टरों की सलाह पर मैं अस्पताल में भर्ती हूं और स्वस्थ हूं.”।
#COVID19 के लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। डाक्टरों की सलाह पर मैं अस्पताल में भर्ती हूँ और स्वस्थ हूँ।
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) August 4, 2020
पिछले दो से तीन दिनों में कोरोना की चपेट में कई वीवीआईपी आ चुके हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा, तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित, यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, यूपी सरकार में मंत्री महेंद्र सिंह कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।
यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह कोरोना पॉजिटिव पाये गये
वहीं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कई केंद्रीय मंत्रियों सहित कई राज्यों के सीएम ने उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की है ।