Cheteshwar Pujara Retires: अब मैदान पर नहीं नजर आएंगे चेतेश्वर पुजारा, क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

(Image Credit- X)
Cheteshwar Pujara Retires: भारत के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. रविवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका ऐलान किया. वह आखिरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते नजर आए थे.
चेतेश्वर पुजारा ने सोशल मीडिया पर लिखा, भारतीय जर्सी पहनना, राष्ट्रगान गाना, और हर बार मैदान पर कदम रखते ही अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करना – इसका असली मतलब शब्दों में बयां करना नामुमकिन है, लेकिन जैसा कि कहते हैं, हर अच्छी चीज़ का अंत होना ही चाहिए और अपार कृतज्ञता के साथ मैंने भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है.
भारत के लिए खेले 103 टेस्ट मैच
उन्होंने भारत के लिए 103 टेस्ट खेले, जिसमें उन्होंने 7195 रन बनाए. उनके नाम टेस्ट में 19 शतक (तीन दोहरा शतक) और 35 अर्धशतक है. पुजारा ने भारत के लिए पांच वनडे मैच खेला है, जिसमें उनके नाम 51 रन है. चेतेश्वर पुजारा के नाम फर्स्ट क्लास में 18 दोहरा शतक दर्ज हैं. भारत के लिए ऐसा करने वाले वह पहले बल्लेबाज हैं.